फोटो गैलरी

Hindi Newsनौ दिन के काम से जिताना होगा चुनाव

नौ दिन के काम से जिताना होगा चुनाव

उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री हरीश रावत को सिर्फ नौ दिन के कामकाज से चुनाव जितने होंगे। यह उनके राजनीतिक  कैरियर में बड़ी परीक्षा के साथ चुनौती भी होगी। राज्य में 11 फरवरी से त्रिस्तरीय पंचायत...

नौ दिन के काम से जिताना होगा चुनाव
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Feb 2014 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

उत्तराखंड के आठवें मुख्यमंत्री हरीश रावत को सिर्फ नौ दिन के कामकाज से चुनाव जितने होंगे। यह उनके राजनीतिक  कैरियर में बड़ी परीक्षा के साथ चुनौती भी होगी। राज्य में 11 फरवरी से त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आचार संहिता लागू होने जा रही है।

शनिवार का दिन कांग्रेस में सीएम के नाम पर मुहर लगाने में बीत गया। अब नौ दिनों भीतर सीएम रावत क्या फैसले लेते हैं और उन्हें कैसे लागू करा पाते हैं। यही, नहीं  जनता के बीच इन फैसलों का  इंपैक्ट कैसे पहुंचा पाते हैं। इसी पर राजनीतिक विशेषज्ञ नजरें लगाए हैं। मौजूदा समय में राज्य की पांच में से चार लोक सभा सीटें कांग्रेस के पास हैं। यदि वे इसे बरकरार रख पाते हैं तो वे सबसे मजूबत नेता के रूप में उभर कर सामने आएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें