जीवन में मेरे कुछ फैसले गलत साबित हुए हैं, जिसका नतीजा है कि अब मेरा खुद से विश्वास कम हो गया है। यहां तक कि अपने छोटे-छोटे निर्णयों में भी मैं संशयों से घिर जाता हूं। इन दिनों मैं बैंक परीक्षा की तैयारी कर रहा हूं। पर अपने इस फैसले को लेकर भी निश्चित नहीं हूं। सोचता हूं कि क्या बैंकिंग का क्षेत्र मेरे लिए ठीक है? इस कारण से मैं ढंग से पढ़ाई नहीं कर पाता। मुझे कोई राह दिखाएं?
निखिल कुमार, बिहार
उत्तर: सिर्फ आप ही नहीं, दुनिया के लगभग 45% लोग अपने निर्णयों से पूरी तरह संतुष्ट नहीं होते। आपको अगर यह लगता है कि आपने पहले कभी जो निर्णय लिए, उनमें सफलता नहीं मिली, तो इससे व्यथित न हों। अपने किसी भी निर्णय या उद्देश्य को पूरा करने के लिए आपको सिलसिलेवार सोचना और काम करना होगा। सबसे पहले तो यह देखें कि आप क्या वाकई यह करना चाहते हैं? और अगर हां, तो इसकी सफलता के लिए आपने क्या योजना बनाई है। इस समय आप बैंक की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। सबसे पहले तो देख लें कि आपकी योग्यता किस दिशा में है। दूसरों की देखादेखी में निर्णय न लें। और जब ठान लें तो पूरी मेहनत से जुट जाएं। आधे मन से किए गए काम में सफलता नहीं मिलती। अपना रवैया पॉजिटिव रखें, इससे आपकी अन्य कई दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी।
अगली स्टोरी
जब ठान लें तो पूरी मेहनत से जुट जाएं
लाइव हिन्दुस्तान टीम
- Last updated: Sun, 02 Feb 2014 09:20 PM IST
- Hindi Newsसे जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- Web Title:जब ठान लें तो पूरी मेहनत से जुट जाएं
पहला टी-20 अंतर्राष्ट्रीय
आयरलैंड132/6(20.0)
vs
अफ़ग़ानिस्तान136/5(19.2)
अफ़ग़ानिस्तान ने आयरलैंड को 5 विकटों से हराया
Thu, 21 Feb 2019 06:30 PM IST
पहला एक-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज360/8(50.0)
vs
इंग्लैंड364/4(48.4)
इंग्लैंड ने वेस्ट इंडीज को 6 विकटों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 08:30 PM IST
तीसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
न्यूजीलैंड330/6(50.0)
vs
बांग्लादेश242/10(47.2)
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 88 रनों से हराया
Wed, 20 Feb 2019 03:30 AM IST
मैच 6
ओमान111/10(19.3)
vs
स्कॉटलैंड115/3(15.3)
स्कॉटलैंड ने ओमान को 7 विकटों से हराया
Sun, 17 Feb 2019 03:15 PM IST
दूसरा एक-दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच
वेस्ट इंडीज
vs
इंग्लैंड
केंसिंग्टन ओवल, ब्रिजटाउन, बारबाडोस
Fri, 22 Feb 2019 08:30 PM IST
दूसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान
vs
आयरलैंड
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
Sat, 23 Feb 2019 06:30 PM IST
तीसरा टी-20 अंतरराष्ट्रीय
अफ़ग़ानिस्तान
vs
आयरलैंड
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, देहरादून
Sun, 24 Feb 2019 06:30 PM IST