फोटो गैलरी

Hindi Newsरणजी विजेता टीम को एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा

रणजी विजेता टीम को एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रणजी ट्राफी जीतने वाली अपनी टीम को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। यह राशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा घोषित दो करोड़ रुपये के...

रणजी विजेता टीम को एक करोड़ रुपये इनाम की घोषणा
एजेंसीSun, 02 Feb 2014 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) ने रणजी ट्राफी जीतने वाली अपनी टीम को एक करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। यह राशि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा घोषित दो करोड़ रुपये के इनाम से अलग है।

केएससीए ने रविवार को जारी एक बयान में कहा कि इनामी राशि को खिलाड़ियों, सपोर्टिंग और प्रशासनिक स्टाफ के बीच बराबर बांटा जाएगा। केएससीए के अध्यक्ष अशोक आनंद ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए कहा कि हम इस जीत को अपने दिवंगत अध्यक्ष श्रीकांतदत्ता नरसिम्हाराजा वाडियार को समर्पित करते हैं।

कर्नाटक ने हैदराबाद में खेले गए फाइनल में महाराष्ट्र को सात विकेट से हराकर सातवीं बार रणजी ट्राफी का खिताब अपने नाम किया था। इसके साथ ही टीम सर्वाधिक बार यह खिताब जीतने के मामले में दिल्ली के साथ संयुक्त दूसरे नंबर पर पहुंच गई है। मुंबई ने रिकार्ड 40 बार इस खिताब पर कब्जा किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें