फोटो गैलरी

Hindi Newsएमजीएम कॉलेज में खुलेगा एक हजार बेड का अस्पताल

एमजीएम कॉलेज में खुलेगा एक हजार बेड का अस्पताल

जमशेदपुर संवाददाता। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज परिसर में एक हजार बेड का अस्पताल खुलेगा। इसके मद्देनजर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके चौधरी और कॉलेज प्रचार्य डॉ. एएन मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज...

एमजीएम कॉलेज में खुलेगा एक हजार बेड का अस्पताल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 02 Feb 2014 12:51 AM
ऐप पर पढ़ें

जमशेदपुर संवाददाता। महात्मा गांधी मेमोरियल (एमजीएम) मेडिकल कॉलेज परिसर में एक हजार बेड का अस्पताल खुलेगा। इसके मद्देनजर अस्पताल अधीक्षक डॉ. एसके चौधरी और कॉलेज प्रचार्य डॉ. एएन मिश्रा ने मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद अस्पताल अधीक्षक डॉ. एएन मिश्रा ने कहा कि कॉलेज परिसर में अस्पताल खोलने योग्य जगह है। इसके लिए राज्य के स्वास्थ्य मुख्यालय को पत्र दिया जाएगा।

पत्र में अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं, कर्मचारियों की संख्या और अन्य संसाधनों का बयोरा शामिल रहेगा। पुरानी योजनाएमजीएम कॉलेज परिसर में अस्पताल खोलने की योजना पूर्व अधीक्षक डॉ. एसएस प्रसाद ने भी बनाई थी। उन्होंने भी निरीक्षण कर एक रिपोर्ट तैयार की थी लेकिन उसके राज्य मुख्यालय भेजने की पुष्टि नहीं हुई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें