फोटो गैलरी

Hindi Newsपिसौल पुल के लिए निकाला कैंडिल मार्च

पिसौल पुल के लिए निकाला कैंडिल मार्च

 लोहता। हिन्दुस्तान संवाद। अर्धनिर्मित भरथरा-पिसौर पुल निर्माण के लिए शनिवार की शाम में ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाला। भरथरा-पिसौर पुल संघर्ष समिति के बैनर तले लोहता रामलीला मैदान से निकला...

पिसौल पुल के लिए निकाला कैंडिल मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Feb 2014 10:56 PM
ऐप पर पढ़ें

 लोहता। हिन्दुस्तान संवाद। अर्धनिर्मित भरथरा-पिसौर पुल निर्माण के लिए शनिवार की शाम में ग्रामीणों ने कैंडिल मार्च निकाला। भरथरा-पिसौर पुल संघर्ष समिति के बैनर तले लोहता रामलीला मैदान से निकला कैंडिल जुलूस लोहता बाजार, महमूदपुर, घमहापुर होते हुए भरथरा पुल के पास पहुंचा। यहां पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि नई सरकार के गठन के बाद पुल के निर्माण में तेजी की उम्मीद जगी मगर अब तक कोई ठोस पहल होती नहीं दिख रही है। केवल पत्र व्यवहार कर लोगों को आश्वासन दिया जा रहा है।

वक्ताओं का कहना था कि जब तक धन स्वीकृत होकर एप्रोच मार्ग बनाने का काम शुरू नहीं होता, तब तक अनशन एवं आंदोलन जारी रहेगा। कैंडिल जुलूस में गगन प्रकाश यादव, राजेश पटेल, अब्दुल कादिर, विवेक यादव, बबलू राजभर, मंगला पटेल, विनय सिंह, भानू प्रताप पटेल, मुन्ना पटेल आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें