फोटो गैलरी

Hindi News रासेयो की ऐतिहासिक पुष्ठभूमि पर प्रकाश डाला

रासेयो की ऐतिहासिक पुष्ठभूमि पर प्रकाश डाला

 बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद। कौशल विकास हेतु युवा विषय पर शनिवार को राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयं सेवक इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नरऊ बुर्जुग में कार्यक्रम अधिकारी डा....

 रासेयो की ऐतिहासिक पुष्ठभूमि पर प्रकाश डाला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 01 Feb 2014 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

 बदायूं। हिन्दुस्तान संवाद। कौशल विकास हेतु युवा विषय पर शनिवार को राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय स्वयं सेवक इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम नरऊ बुर्जुग में कार्यक्रम अधिकारी डा. राधे श्याम सिंह के नेतृत्व में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि जीबीपंत महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनिरुद्ध सिंह ने स्वयं सेवको को हरी झंडी दिखाकर समाज में जाति पाति, द्वेष भाव, अस्पृश्यता व रुढिम्यों को कुचलने वाली जन जागरूकता रैली की रवानगी के साथ किया। उन्होंने कहाकि प्राचीन भारतीय समाज में किशोर गुरुकुल में रहकर शिक्षा ग्रहण करते थे और कर्म में वशि्वास रखते थे।

मुख्य वक्ता राजेश कुमार जायसवाल ने रासेयो की ऐतिहासिक पृष्ट भूमि पर प्रकाश डाला। कहा जहां नदी गहरी होती है वहां जल प्रवाह अत्यंत शांत व गंभीर होता है। शालीनता बिना मोल मिलती है और उससे सब कुछ खरीदा जा सकता है। स्वयं सेवकों ने बस्ती में जाकर खरंजे व नालियो की सफाई की और गांव वालों से होलिका दहन संबंधी शपथ लेते हुए कहा कि हमें वृक्षों की टहनियां काटकर प्रयोग नहीं करना चाहिए। पर्यावरण शुद्धता के लिए वन संपदा संरक्षा की जरूरत होती है।

इस मौके पर डा. दिनेश कुमार तोमर, डा.राजेश, डा.संजीव श्रीवास्तव, डा.शरद पवार, डा. दिनेश, डा. शविपाल सिंह, डा.वशि्राम सिंह, डा. वरखा, शशि प्रभा, राजीव पाली आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें