मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बहुचर्चित नवरूना अपहरण कांड में जेल भेजे गए तीनों आरोपी शुक्रवार को तदर्थ अपर जिला व सत्र न्यायाधीश (तृतीय) की कोर्ट में हाजिर हुए। हाजिरी लगाने वालों में सुदीप चक्रवर्ती, श्याम पटेल व रमेश कुमार उर्फ बबलू शामिल हैं।
कोर्ट अगली सुनवाई के लिए 15 फरवरी की तिथि तय की है। नगर पुलिस ने 21 अक्टूबर 2012 को न्यायिक हिरासत में लेते हुए इन्हें जेल भेजा था। तीनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 364, 366 (ए) / 34 के तहत कोर्ट ने संज्ञान लिया था।
फिलहाल हाईकोर्ट के निर्देश पर बेल पर है। 17 सितंबर 2012 की रात जवाहरलाल रोड स्थित मकान से नवरूना का अपहरण हुआ था। जिला पुलिस के बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी अपराध अनुसंधान विभाग को सौंपी गयी थी।