फोटो गैलरी

Hindi Newsगांधीजी के जीवन पर वेब पोर्टल लांच किया गया

गांधीजी के जीवन पर वेब पोर्टल लांच किया गया

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 66 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के तौर पर गुरुवार की शाम अपने तरह का पहला वेब पोर्टल महात्मा गांधी फॉर चिल्ड्रेन लांच किया गया। यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार...

गांधीजी के जीवन पर वेब पोर्टल लांच किया गया
एजेंसीFri, 31 Jan 2014 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 66 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि के तौर पर गुरुवार की शाम अपने तरह का पहला वेब पोर्टल महात्मा गांधी फॉर चिल्ड्रेन लांच किया गया।

यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जन सूचना, बुनियादी ढांचे और नवोन्मेष पर प्रधानमंत्री के सलाहकार और राष्ट्रीय नवोन्मेष परिषद के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने टिवटर सम्मेलन के दौरान यह पोर्टल लांच किया।

सर्च फोर गांधी पोर्टल छह साल से लेकर 15 साल तक के बच्चों के लिए है तथा यह अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है। यह पोर्टल बच्चों को तथ्यों, खेलखेल में और प्रश्नोत्तरी के माध्यम से दृश्यश्रव्य के जरिए गांधीजी के जीवन के बारे में बताता है और उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सीख देता है।

पाठ्यपुस्तकों के विपरीत यह पोर्टल अंतर्संवादात्म और नवोन्मेषी है। यह पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट सर्चफोरगांधी डॉट इन पर उपलब्ध है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें