फोटो गैलरी

Hindi News पुलिस ने बरसायीं लाठियां

पुलिस ने बरसायीं लाठियां

पांकी में अमानत नदी पुल का उद्घाटन विदेश सिंह ने ग्रामीणों के विरोध के बीच किया। ग्रामीण ली गयी एकड़ जमीन का मुआवजे मांग रहे थे। जैसे ही विधायक का काफिला पहुंचा, ग्रामीणों ने पहले मुआवजा देने बात...

 पुलिस ने बरसायीं लाठियां
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पांकी में अमानत नदी पुल का उद्घाटन विदेश सिंह ने ग्रामीणों के विरोध के बीच किया। ग्रामीण ली गयी एकड़ जमीन का मुआवजे मांग रहे थे। जैसे ही विधायक का काफिला पहुंचा, ग्रामीणों ने पहले मुआवजा देने बात कही। इसपर विधायक बिफर पड़े। विरोध के बावजूद उन्होंने पुल का उद्घाटन कर दिया। ग्रामीणों ने नारबाजी की तो पुलिस ने ग्रामीणों की पिटाई शुरू कर दी। इसमें कई ग्रामीणों को चोट लगी। ग्रामीणों का कहना है कि 1में ही सिंचाई विभाग ने जमीन ली थी, लेकिन मुआवजा नहीं मिल पाया। वहीं विदेश का कहना था कि हर हाल में ग्रामीणों को मुआवजा मिलेगा। 70 का चेक बन गया है। इसका वितरण शीघ्र किया जायेगा। दूसरी ओर इस घटना के विरोध में रविवार की शाम ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाला और सोमवार को दो घंटे का पांकी बंद का आह्वान किया।ड्ढr भानू से ग्रामीणों ने की फरियादड्ढr भवनाथपुर। भवनाथपुर में नक्सलियों की शरणस्थली कैलान में आयोजित मंत्री भानू प्रताप शाही के जनता दरबार में उग्रवादियों के खिलाफ मामला उठा। एक युवक ने भानू से फरियाद की कि गांव के विद्यालय में उग्रवादियों ने जबरन दो पारा शिक्षकों की नियुक्ति करायी है। जबकि पूर्व से ही विद्यालय के सभी स्वीकृत 10 पदों पर पारा शिक्षक कार्यरत हैं। इस पर शाही ने डीएसइ से इसको गंभीरता से लेने और कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को 15 दिन के भीतर समस्याओं के निराकरण का निर्देश दिया।ड्ढr उन्होंने गैरहाजिर पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण पूछने और उनका वेतन स्थगित करने का भी निर्देश प्रभारी डीसी सुरन्द्र प्रसाद सिंह को दिया। इसके पूर्व श्री शाही ने फुलवार गांव के मलाही नाला पर 15 लाख की और कैलान गांव के भैंसासुर नाला पर 17 लाख की लागत से क्रियान्वयन होनेवाले चैकडैम की आधारशिला रखी। श्री शाही ने कैलान व फूलवार गांव के प्रत्येक टोले में 25 घरों पर एक चापाकल लगवाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें