फोटो गैलरी

Hindi News आरुषि की मां नूपुर का लाई डिटेक्टर टेस्ट

आरुषि की मां नूपुर का लाई डिटेक्टर टेस्ट

आरुषि हत्याकांड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को अपने मुख्यालय में उसकी मां डॉ. नूपुर तलवार का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया। सीबीआई ने कई घंटों तक नूपुर का लाई डिटेक्टर टेस्ट...

 आरुषि की मां नूपुर का लाई डिटेक्टर टेस्ट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आरुषि हत्याकांड मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को अपने मुख्यालय में उसकी मां डॉ. नूपुर तलवार का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया। सीबीआई ने कई घंटों तक नूपुर का लाई डिटेक्टर टेस्ट करवाया। एक सीबीआई अधिकारी ने कहा कि पहले टेस्ट में चीजें स्पष्ट नहीं होने के कारण करीब सात घंटे तक नूपुर का टेस्ट चला और इस दौरान उनसे कई सवाल पूछे गए। इससे पहले नूपुर का लाई डिटेक्टर टेस्ट मंगलवार को करवाया जाना था लेकिन उनके विलंब से सीबीआई मुख्यालय पहुंचने के कारण टेस्ट नहीं हो पाया था। चौदह वर्षीय आरुषि तलवार का शव नोएडा के जलवायु विहार इलाके में उसके फ्लैट से 16 मई को बरामद किया गया था। नोएडा पुलिस में शुरू में परिवार के नौकर हेमराज को आरोपी बताया था लेकिन अगले ही दिन हेमराज का शव उसी फ्लैट के छत से बरामद होने के कारण मामला काफी उलझ गया। अब मामले की जांच सीबीआई कर रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें