फोटो गैलरी

Hindi News अमरनाथ यात्रियों पर हमले न किए जाएं : गिलानी

अमरनाथ यात्रियों पर हमले न किए जाएं : गिलानी

जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कांफ्रेंस से अलग हुए धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे अमरनाथ यात्रियों को नुकसान न पहुंचाए। पिछले तीन दिनों से...

 अमरनाथ यात्रियों पर हमले न किए जाएं : गिलानी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर में हुर्रियत कांफ्रेंस से अलग हुए धड़े के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि वे अमरनाथ यात्रियों को नुकसान न पहुंचाए। पिछले तीन दिनों से नजरबंद गिलानी ने एक बयान में कहा कि संघर्ष शांतिपूर्वक होना चाहिए और हमें अपने दुश्मनों को इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिशों को सफल होने नहीं देना चाहिए। उन्होंने राय सरकार द्वारा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को 800 कनाल वनभूमि दिए जाने की घोषणा के विरोध में लोगों के शांतिपूर्ण आंदोलन को उचित ठहराते हुए कहा कि लोग अमरनाथ धार्मिक स्थान और हिन्दुआें के खिलाफ नहीं है। वास्तविकता यह है कि यहां के लोग यात्रियों को मेहमान मान कर उनकी सेवा कर रहे हैं। गिलानी ने कहा कि किसी भी यात्री पर हमला नहीं किया जाना चाहिए वे हमारे मेहमान है। गिलानी ने कहा कि अमरनाथ यात्रा की व्यवस्था सदियों से कश्मीरी पंडित देखते आ रहे हैं और उन्हें यात्रा के मकसद से जमीन के हस्तांतरण की जरुरत कभी महसूस नहीं हुई। उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहने की अपील की।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें