फोटो गैलरी

Hindi News आयोगों व संस्थाओं में नए सिर से मनोनयन शुरू, महिला आयोग की सदस्य को हटाया

आयोगों व संस्थाओं में नए सिर से मनोनयन शुरू, महिला आयोग की सदस्य को हटाया

प्रदेश सरकार ने आयोगों, निगमों, परिषदों और अन्य सरकारी संस्थाओं में नए सिर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन शुरू कर दिया है। एसा उन संस्थाओं में कियाोा रहा हैोिनमें मनोनयन को एक साल पूरा हो...

 आयोगों व संस्थाओं में नए सिर से मनोनयन शुरू, महिला आयोग की सदस्य को हटाया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रदेश सरकार ने आयोगों, निगमों, परिषदों और अन्य सरकारी संस्थाओं में नए सिर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का मनोनयन शुरू कर दिया है। एसा उन संस्थाओं में कियाोा रहा हैोिनमें मनोनयन को एक साल पूरा हो चुका है। इस बीच, सरकार ने राय महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर श्रीमती आभा अग्निहोत्री को दोबारा एक साल के लिए मनोनीत किया है। उपाध्यक्ष पद पर श्रीमती सुनीता देवी व श्रीमती नम्रता पाठक को नामित किया गया है।ोबकि आयोग की एक सदस्य श्रीमती विमला कुमारी को हटा दिया है। वाराणसी निवासी श्रीमती विमला कुमारी की सदस्यता सरकार ने तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं।ड्ढr इस संबंध में आदेशोारी कर दिए गए हैं। पता चला है कि वफादार व अच्छे कामकाा वाले यादातर लोगों के मनोनयन का रिन्यूवल कियाोा रहा है। लेकिन खराब कामकाा व छवि वाले व्यक्ित बदले भीोा रहे हैं। इसी तरह यूपी डेस्को में भी उपाध्यक्ष को बदल दिया गया है। वहाँ पर अब पुराने कीोगह नए व्यक्ित की तैनाती की गई है। रामगंगा कमांड परियोना में शिकायतों के मद्देनार उपाध्यक्ष को भी बदलाोा चुका है। ड्ढr 15 जुलाई को राजद का लखनऊ में लालटेन जुलूसड्ढr विशेष संवाददाता राय मुख्यालय राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के बाद यूपी में अपना जनाधार बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल की प्रदेश इकाई ने सभी जिलों में लालटेन जुलूस निकालने का फैसला लिया है। इसकी शुरुआत राजधानी लखनऊ में 15 जुलाई से होगी। यह जानकारी देते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कैलाशनाथ सिंह यादव ने पत्रकारों को बताया कि राजद लोकसभा की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। उन्होंने बताया कि लालटेन जुलूस में पार्टी के सभी जिला-महानगर अध्यक्ष भाग लेंगे।ड्ढr श्री यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री मायावती से पार्टी कार्यालय के लिए एक बड़े भवन की माँग की गई है। उन्होंने बताया कि पाँच जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस पूर प्रदेश में मनाया जाएगा।ड्ढr उन्होंने बताया कि लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा जल्दी ही कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चार जुलाई को बिहार के बोधगया में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक होगी।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें