फोटो गैलरी

Hindi Newsमून ने किया हैती की सहायता करने का आग्रह

मून ने किया हैती की सहायता करने का आग्रह

हैती में चार साल पहले आए भयंकर भूकंप की घटना में देश को पहुंची क्षति को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कैरेबियन राष्ट्र को अधिक से अधिक सहायता...

मून ने किया हैती की सहायता करने का आग्रह
एजेंसीSat, 11 Jan 2014 12:10 PM
ऐप पर पढ़ें

हैती में चार साल पहले आए भयंकर भूकंप की घटना में देश को पहुंची क्षति को ध्यान में रखते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से कैरेबियन राष्ट्र को अधिक से अधिक सहायता पहुंचाने की अपील की।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार मून ने एक संदेश में हैती की राजधानी पोर्ट ओ प्रिंस में कार्य कर रहे संयुक्त राष्ट्र के कर्मचारियों से कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर प्रगति हुई है, लेकिन अब भी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है।

भूकंप की आपदा के चार सालों बाद भी 145,000 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं। मून ने कहा कि हैती कई मायनों में आपदा प्रभावित रहा है। उन्होंने कहा कि साफ जल और स्वच्छता के स्तर पर हैती काफी नीचे है। देश को संरचनात्मक रूप से खाद्य संकट से गुजरना पड़ा है।

मून ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से हैती की सहायता के लिए आगे आने का आग्रह किया और कहा कि हमें हैती की सहायता के लिए अपने प्रयासों में तेजी लाने की आवश्यकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें