फोटो गैलरी

Hindi Newsमांग पूरी न होने पर शिक्षक करेंगे आंदोलन

मांग पूरी न होने पर शिक्षक करेंगे आंदोलन

मंडी धनौरा। शिक्षकों की लंबित पड़ी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जल्द ही आंदोलन करेगा। यह निर्णय ब्लॉक संसाधन कें द्र पर आयोजित बैठक में कही गई। गुरुवार को...

मांग पूरी न होने पर शिक्षक करेंगे आंदोलन
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 09 Jan 2014 11:42 PM
ऐप पर पढ़ें

मंडी धनौरा। शिक्षकों की लंबित पड़ी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जल्द ही आंदोलन करेगा। यह निर्णय ब्लॉक संसाधन कें द्र पर आयोजित बैठक में कही गई। गुरुवार को आयोजित बैठक में बोलते हुए संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अध्यापकों द्वारा अनेकों बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर लंबित मांगों को पूरा करने की बात कही गई है। अधिकारियों द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही। जिसके चलते बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने सर्वसम्मति से लंबित मांगो के पूरा न होने पर आंदोलन कर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यलय पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।

बैठक में वीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, अतुल त्यगाी, कुलवंत सिंह, भूपेंद्र सिंह, सोनू सिंह, मदनपाल सिंह, राजीव ढिल्लो आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें