फोटो गैलरी

Hindi Newsमुख्यमंत्री ने राज्य में स्थापित किया कानून का राज्य

मुख्यमंत्री ने राज्य में स्थापित किया कानून का राज्य

एक प्रतिनिधि सीवान। जिला जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को पत्रकार भवन में हुई। जिला कार्यकारिणी व प्रखंड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक ललन सर्राफ ने कहा की मुख्यमंत्री...

मुख्यमंत्री ने राज्य में स्थापित किया कानून का राज्य
लाइव हिन्दुस्तान टीमWed, 08 Jan 2014 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

एक प्रतिनिधि सीवान। जिला जेडीयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ की बैठक मंगलवार को पत्रकार भवन में हुई। जिला कार्यकारिणी व प्रखंड अध्यक्षों को संबोधित करते हुए प्रांतीय संयोजक ललन सर्राफ ने कहा की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कानून का राज्य स्थापित कर व्यवसायियों का मान-सम्मान बढ़ाया है। आज राज्य में भयमुक्त होकर व्यवसायी अपना व्यवसाय कर रहे हैं।

राज्य से पलायन कर चुके व्यवसायी राज्य को लौटने लगे हैं। राज्य के बाहर के उद्यमी भी अब बिहार में निवेश करने लगे हैं। व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचवि धनजी प्रसाद ने कहा कि मंडलस्तरीय रैली को सफल बनाने के लिए निर्भय रथ के जरिए जिले में सभा कर मुख्यमंत्री के हाथों को मजबूत किया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामअवतार प्रसाद ने की। कार्यक्रम में कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश प्रसाद गुप्ता, संजीव कुमार, कंचन गुप्ता, अशोक गुप्ता, कृष्णा प्रसाद, सुरज सोमानी, सुशील गुप्ता, विजय गुप्ता, लालबाबू प्रसाद, अजय साह, महावीर प्रसाद, मुन्ना सोनी, सुमन गुप्ता, सुभाष प्रसाद, नागेन्द्र बरई, मनोज चौरसिया व भगवान जी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें