फोटो गैलरी

Hindi Newsग्रामीणों में टागइर की दहशत, अफवाहों का बाजार रहा गर्म

ग्रामीणों में टागइर की दहशत, अफवाहों का बाजार रहा गर्म

चन्दौसी। कार्यालय संवाददाता ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह कि लोग घरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं है। अंधेरा होने के साथ ही घरों में कैद हो जाते हैं।...

ग्रामीणों में टागइर की दहशत, अफवाहों का बाजार रहा गर्म
लाइव हिन्दुस्तान टीमTue, 07 Jan 2014 11:25 PM
ऐप पर पढ़ें

चन्दौसी। कार्यालय संवाददाता

ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर की दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। हालत यह कि लोग घरों से बाहर निकलने को तैयार नहीं है। अंधेरा होने के साथ ही घरों में कैद हो जाते हैं। मंगलवार को भी ग्रामीण क्षेत्रों में टाइगर को लेकर तरह-तरह की अफवाहें उड़तीं रहीं। मंगलवार शाम अचानक चन्दौसी के शमशोई गांव में टागइर के पहुंचने की अफवाह आग की तरह फैल गई। लोग बच्चों के साथ साथ अपने पशुओ को सुरक्षित स्थान में करने में जुट गए।

इसके बाद जहरोई और मझौला गांव में तेंदुओ को लेकर अफवाह फैला दी गई। कुछ लोगों ने इधर से उधर फोन करना शुरु कर दिया। इन सब के अलावा तहसील क्षेत्र के मऊ कठैर, महापुर, पुरा आदि गांवों में भी टाइगर, तेंदुआ और जंगली जानवर को लेकर दहशत व्याप्त है। ग्रामीण जंगली जानवर के नाम से सहमें हुए है। ग्रामीणों से अगर यह पूछा जाए कि आखिर किसने देखा तो यह कोई नहीं बता पाता कि टाइगर को देखा किसने है।

मगर लोगों में टाइगर को लेकर अफवाह तरह तरह की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें