फोटो गैलरी

Hindi Newsसूफियों पर तालिबान का कहर, छह का सर किया कलम

सूफियों पर तालिबान का कहर, छह का सर किया कलम

पाकिस्तान के जाने-माने शहर कराची में एक सूफी दरगाह पर जाने के कारण आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान ने छह लोगों का सिर कलम करके उनके शव दरगाह के बाहर फेंक दिये। पुलिस ने बताया कि शवों के पास से एक...

सूफियों पर तालिबान का कहर, छह का सर किया कलम
एजेंसीTue, 07 Jan 2014 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकिस्तान के जाने-माने शहर कराची में एक सूफी दरगाह पर जाने के कारण आतंकवादी संगठन तहरीक ए तालिबान ने छह लोगों का सिर कलम करके उनके शव दरगाह के बाहर फेंक दिये।

पुलिस ने बताया कि शवों के पास से एक नोट मिला जिस पर लिखा था कि इन लोगों को सूफी दरगाह पर जाने के कारण यह सजा दी गई है। इन लोगों के शव मंगलवार को सुबह बरामद किए गए। नोट में साथ ही चेतावनी दी गई है कि दरगाह जाने वाले अन्य लोगों को भी यही सजा मिलेगी।

उन्होंने बताया कि दो लोगों के सिर धड़ से पूरी तरह अलग कर दिये गये हें और चार का गला काटा गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान में कई लोग सूफी परंपरा का पालन करते हैं। सूफी इस्लाम का ही एक रूप है और इसे मानने वाले अल्लाह को अपना साथी मानते हैं, लेकिन आतंकवादी सूफी परंपरा को धर्म से अलग मानते हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें