फोटो गैलरी

Hindi Newsफलूजा में कार्रवाई में विलंब, रमादी में 29 मरे

फलूजा में कार्रवाई में विलंब, रमादी में 29 मरे

इराक के आतंकवादियों के नियंत्रण वाले फलूजा शहर में सैनिकों ने नागरिकों का नुकसान को टालने के लिए फिलहाल कार्रवाई शुरू नहीं की है। दूसरी ओर निकट के रमादी शहर में चल रही लड़ाई और मिसाइल हमलों में 29...

फलूजा में कार्रवाई में विलंब, रमादी में 29 मरे
एजेंसीTue, 07 Jan 2014 09:07 PM
ऐप पर पढ़ें

इराक के आतंकवादियों के नियंत्रण वाले फलूजा शहर में सैनिकों ने नागरिकों का नुकसान को टालने के लिए फिलहाल कार्रवाई शुरू नहीं की है। दूसरी ओर निकट के रमादी शहर में चल रही लड़ाई और मिसाइल हमलों में 29 लोग मारे गए हैं।

अलकायदा से जुड़े आतंकियों ने पिछले सप्ताह अंबर प्रांत की राजधानी रमादी के कई हिस्सों और पूरे फलूजा शहर पर कब्जा कर लिया था। साल 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद यह पहली बार हुआ है जब आतंकवादियों ने इस तरह से प्रमुख शहरों पर कब्जा कर लिया है।

इराकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता स्टॉफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहम्मद अल असकरी ने बताया कि फिलहाल फलूजा पर धावा बोलना संभव नहीं है क्योंकि वहां नागरिकों के हताहत होने की आंशका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें