फोटो गैलरी

Hindi Newsहांगकांग के मीडिया मुगल रून रून शा का निधन

हांगकांग के मीडिया मुगल रून रून शा का निधन

हांगकांग के मीडिया जगत में अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले मीडिया मुगल रून रून शा का मंगलवार को निधन हो गया। शा की कंपनी टेलीविजन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (टीवीबी) ने बताया कि उन्होंने अपने घर में अपने...

हांगकांग के मीडिया मुगल रून रून शा का निधन
एजेंसीTue, 07 Jan 2014 11:20 AM
ऐप पर पढ़ें

हांगकांग के मीडिया जगत में अपना साम्राज्य स्थापित करने वाले मीडिया मुगल रून रून शा का मंगलवार को निधन हो गया।

शा की कंपनी टेलीविजन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड (टीवीबी) ने बताया कि उन्होंने अपने घर में अपने परिजनों के बीच आज सुबह अंतिम सांस ली। वह 107 वर्ष के थे। टीवीबी ने कहा कि शा ने अपनी दूरदर्शिता और ऊर्जा से अपनी कंपनी को हांगकांग के सबसे बड़े टेलीविजन स्टेशन के रूप में स्थापित किया।

शा का स्टेशन चीनी भाषा के टेलीविजन उद्योग में अव्वल स्थान पर है। उन्होंने वर्ष 1967 में हांगकांग के सबसे बडे़ फ्री-टू-एयर टेलीविजन ऑपरेटर टीवीबी की स्थापना की। शा ने चीन की कुंग फु फिल्मों को पश्चिमी देशों में लोकप्रियता दिलायी।

उन्होंने हांगकांग को पूर्व के हॉलीवुड के रूप में विकसित करने में भी अहम भूमिका निभायी। उनके टेलीविजन स्टेशन ने हांगकांग की संस्कृति और विदेशों में बसे चीनी नागरिकों पर काफी प्रभाव डाला है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें