फोटो गैलरी

Hindi Newsचिदंबरम ने की करसंग्रह की स्थिति की समीक्षा

चिदंबरम ने की कर-संग्रह की स्थिति की समीक्षा

वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने सोमवार को यहां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर विभागों के मुख्य आयुक्तों के साथ मुलाकात की और कर वसूली की स्थिति की समीक्षा की। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, वित्त...

चिदंबरम ने की कर-संग्रह की स्थिति की समीक्षा
एजेंसीMon, 06 Jan 2014 09:27 PM
ऐप पर पढ़ें

वित्त मंत्री पी चिंदबरम ने सोमवार को यहां प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर विभागों के मुख्य आयुक्तों के साथ मुलाकात की और कर वसूली की स्थिति की समीक्षा की। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, वित्त मंत्री ने राजस्व वसूली की समीक्षा के लिए राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की।

गौरतलब है कि इस समय प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों की वसूली वांछित गति से कम है।  आज जारी आंकड़ों के अनुसार सकल प्रत्यक्ष कर संग्रह चालू वित्त वर्ष के पहले नौ महीने के दौरान 12.33 प्रतिशत बढ़कर 4.81 लाख करोड़ रुपए रहा। अप्रैल-दिसंबर 2012-13 के दौरान 4.29 लाख करोड़ रुपए का प्रत्यक्ष कर संग्रह हुआ था। वित्त मंत्रालय ने आज यहां जारी एक बयान में कहा कि इस साल समीक्षाधीन अवधि में शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 12.53 प्रतिशत बढ़कर 4.15 लाख करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल इसी अवधि में 3.69 लाख करोड़ रुपए रहा था।

सरकार ने 2013-14 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह 6.68 लाख करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा है जो 2012-13 में संग्रहीत 5.65 लाख करोड़ रुपए के मुकाबले 19 प्रतिशत अधिक है।

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें