फोटो गैलरी

Hindi Newsकेजरीवाल ने कश्मीर पर भूषण की टिप्पणी से किया किनारा

केजरीवाल ने कश्मीर पर भूषण की टिप्पणी से किया किनारा

आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण के इस नजरिये से दूरी बनाई है कि घाटी में सुरक्षा खतरों से निबटने के लिए सेना की तैनाती पर फैसले के लिए कश्मीर में जनमत संग्रह कराया जाना...

केजरीवाल ने कश्मीर पर भूषण की टिप्पणी से किया किनारा
एजेंसीMon, 06 Jan 2014 08:29 PM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता प्रशांत भूषण के इस नजरिये से दूरी बनाई है कि घाटी में सुरक्षा खतरों से निबटने के लिए सेना की तैनाती पर फैसले के लिए कश्मीर में जनमत संग्रह कराया जाना चाहिए।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आंतरिक सुरक्षा पर फैसले कानून व्यवस्था की स्थिति के आधार पर किये जाते हैं और कश्मीर में सेना की तैनाती पर जनमत संग्रह नहीं हो सकता।

भूषण की कल की टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर केजरीवाल ने कहा कि देश के भीतर सेना की तैनाती का फैसला आंतरिक सुरक्षा के खतरे के आधार पर किया जाता है। इस पर जनमत संग्रह कराने का कोई सवाल नहीं है, लेकिन हमारा मानना है कि स्थानीय लोगों की भावनाओं का सम्मान किया जाना चाहिए। वरना लोकतंत्र खतरे में होगा।

उन्होंने कहा कि आप इन मुद्दों पर जनमत संग्रह का समर्थन नहीं करती।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें