फोटो गैलरी

Hindi News बॉबी जिंदल को हटाने के लिए याचिका दायर

बॉबी जिंदल को हटाने के लिए याचिका दायर

अमेरिका के लुसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल को पद से हटाने का प्रस्ताव लाया गया है। प्रांतीय असेंबली के सदस्यों का मूल वेतन 16,800 डॉलर से बढ़ाकर 37,500 डॉलर करने संबंधी विधेयक को...

 बॉबी जिंदल को हटाने के लिए याचिका दायर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमेरिका के लुसियाना प्रांत के भारतीय मूल के गवर्नर बॉबी जिंदल को पद से हटाने का प्रस्ताव लाया गया है। प्रांतीय असेंबली के सदस्यों का मूल वेतन 16,800 डॉलर से बढ़ाकर 37,500 डॉलर करने संबंधी विधेयक को वीटो नहीं करने से नाराज लोगों ने जिंदल को पद से हटाने के लिए याचिका दाखिल की है। लुसियाना प्रांत में दोबारा चुनाव के लिए जिंदल को हटाना काफी कठिन माना जा रहा है। क्योंकि इसके लिए प्रांत के सभी जिलों में दर्ज मतदाताओं के एक-तिहाई प्रमाणित हस्ताक्षर आवश्यक हैं। लुसियाना प्रांत में दो करोड़ 80 लाख मतदाता हैं। अत: प्रस्ताव को सफल बनाने के लिए नौ लाख से अधिक मतदाताओं के प्रमाणित हस्ताक्षर चाहिए। बॉबी जिंदल असेंबली सदस्यों के वेतन में बढ़ोत्तरी को काफी अधिक बताते हुए इसकी पहले भी आलोचना कर चुके हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अपने कानूनी एजेंडे के खतरे में पड़ने के डर से ही वेतन वृद्धि के विधेयक को वीटो नहीं किया। सर्वोच्च न्यायालय द्वारा बच्चों से दुष्कर्म करने वालों को मृत्युदंड देने वाले लुसियाना के कानून को खत्म करने से परेशान जिंदल ने बलात्कारियों को दवाओं के द्वारा नपुंसक बनाने की अनुमति देने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए हैं। प्रतिनिधि सभा के रिपब्लिकन अध्यक्ष जिम टकर सहित चार सांसदों ने जिंदल को हटाने की याचिका का विरोध किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें