फोटो गैलरी

Hindi Newsजांच के नाम पर पैसा मांगते रिम्स में धराया

जांच के नाम पर पैसा मांगते रिम्स में धराया

रांची। वरीय संवाददाता। रिम्स में भर्ती मरीज से एक निजी जांच केंद्र का तकनीशियन जांच के नाम पर पैसा मांगते तीन जनवरी को धराया। जानकारी के मुताबिक बाघमारा का लक्षमण कुमार का इलाज डॉ उमेश कुमार के यूनिट...

जांच के नाम पर पैसा मांगते रिम्स में धराया
लाइव हिन्दुस्तान टीमSat, 04 Jan 2014 01:12 AM
ऐप पर पढ़ें

रांची। वरीय संवाददाता। रिम्स में भर्ती मरीज से एक निजी जांच केंद्र का तकनीशियन जांच के नाम पर पैसा मांगते तीन जनवरी को धराया। जानकारी के मुताबिक बाघमारा का लक्षमण कुमार का इलाज डॉ उमेश कुमार के यूनिट में चल रहा है। उसे एक जूनियर ने जांच की सलाह दी। कहा कि वह इसके लिए वह तकनीशियन को भेज रहे हैं। तकनीशियन ने जांच के लिए 1250 रुपए लगने की बात कही। मरीज को शक हुआ कि उससे पैसा ठगा जा रहा है।

उसने अधीक्षक से इसकी शिकायत कर दी। तकनीशियन का नाम मो. इबरार बताया जा रहा है। वह एक निजी जांच केंद्र में काम करता है। अधीक्षक द्वारा बुलाने पर उसने स्वीकार किया कि उससे गलती हुई है। उससे माफी नामा लिखवाया गया। अगली बार इस तरह की गलती करने पर जेल भेजने की चेतावनी दी गई। जानकारी के मुताबिक सभी तरह की जांच रिम्स में ही होती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें