फोटो गैलरी

Hindi Newsगरीब रथ की तर्ज पर चलेंगी जन रथ

गरीब रथ की तर्ज पर चलेंगी जन रथ

आम आदमी का वातानुकूलित श्रेणी एसी में यात्रा करने का सपना अब जल्द ही पूरा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की गरीब रथ सामान्य किराया पर वातानुकूलित रेलगाडी की तर्ज पर बसें चलाने की योजना है। सामान्य किराए...

गरीब रथ की तर्ज पर चलेंगी जन रथ
एजेंसीFri, 03 Jan 2014 02:03 PM
ऐप पर पढ़ें

आम आदमी का वातानुकूलित श्रेणी एसी में यात्रा करने का सपना अब जल्द ही पूरा होगा। उत्तर प्रदेश सरकार की गरीब रथ सामान्य किराया पर वातानुकूलित रेलगाडी की तर्ज पर बसें चलाने की योजना है।

सामान्य किराए में चलने वाली इन एसी बसों को राज्य परिवहन निगम संचालित करेगा। प्रदेश में 300 साधारण एसी बसों को चलाने के लिए इन दिनों अधिकारियों का एक दल कर्नाटक तथा आंध्र प्रदेश के दौरे पर है जबकि तकनीकी शाखा के अधिकारी बस की बोडी डिजाइन को अंतिम रुप देने में जुटे है।

मुख्यमंत्री के इस ड्रीम प्रोजेकट के तहत प्रदेश में 300 जन रथ एसीबसें चलाई जायेंगी। सूत्रों के अनुसार ये बसें 300 किलोमीटर दूरी तक चलेंगी। लखनऊ व गाजियाबाद से इन बसों का संचलन किया जाएगा। इसके लिए दोनों स्थानों पर अलग से यूनिट स्थापित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें