फोटो गैलरी

Hindi News ग्रामीणों ने लूटा धान का बीज

ग्रामीणों ने लूटा धान का बीज

अतिवृष्टि से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेतों में धान के बिचड़े नष्ट हो गये। इस कारण पिछले तीन दिन से रियायती दर पर बीज लेने के लिए किसानों का जमघट ब्लॉक में लग रहा था। धान के बीज के लिए किसान इस...

 ग्रामीणों ने लूटा धान का बीज
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अतिवृष्टि से प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेतों में धान के बिचड़े नष्ट हो गये। इस कारण पिछले तीन दिन से रियायती दर पर बीज लेने के लिए किसानों का जमघट ब्लॉक में लग रहा था। धान के बीज के लिए किसान इस कदर परशान हैं कि किसान सुबह से ब्लॉक ऑफिस पहुंच जाते थे तो कुछ अन्य लोग अपने इलाके के जनसेवक के आवास पर जमा होने लगे। बीज पाने के लिए भारी आपाधापी मच गयी। शनिवार को बहरागोड़ा ब्लॉक के बहुद्देशीय भवन परिसर में बीज बांटने का क्रम शुरू हुआ। कुछ किसानों को तो बीज मिल गया, लेकिन कतार खत्म होने का नाम नहीं ले रही थी। लाइन में पीछे खड़े किसान जल्दी बीज पाने के लिए हंगामा मचाने लगे और अंतत: लूटपाट शुरू हो गयी। ब्लॉक में मौजूद गार्डस ने किसानों को रोकने का प्रयास किया तो किसानों ने उन्हें दबोच लिया। भीड़ में कुछ लोगों ने ब्लॉक में तैनात गार्डो पर हाथ भी साफ कर लिया। लोग धान बीज की बोरियां लेकर घर की राह पकड़ने लगे। ब्लॉक के कर्मचारी एवं गार्डस उन्हें नहीं रोक पाये।ड्ढr ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें