फोटो गैलरी

Hindi Newsआईबीपीएस में सफल अभ्यर्थियों ने निकाला आक्रोश मार्च

आईबीपीएस में सफल अभ्यर्थियों ने निकाला आक्रोश मार्च

पटना। आईबीपीएस-2 में सफल अभ्यर्थियों ने एआईएसएफ के बैनर तले मौर्यालोक से आक्रोश मार्च निकाला। अभ्यर्थियों ने व्हाइट हाउस पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया, जहां आईबीपीएस-3 का इंटरव्यू चल रहा था। मार्च में...

आईबीपीएस में सफल अभ्यर्थियों ने निकाला आक्रोश मार्च
लाइव हिन्दुस्तान टीमFri, 03 Jan 2014 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पटना। आईबीपीएस-2 में सफल अभ्यर्थियों ने एआईएसएफ के बैनर तले मौर्यालोक से आक्रोश मार्च निकाला। अभ्यर्थियों ने व्हाइट हाउस पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया, जहां आईबीपीएस-3 का इंटरव्यू चल रहा था। मार्च में ऐसे छात्र शामिल थे, जो आईबीपीएस-2 की परीक्षा पास कर चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक नियुक्ति नहीं मिली है।

अभ्यर्थियों से वार्ता के लिए आईबीपीएस की ओर से कोई अधिकारी बातचीत के लिए मौजूद नहीं था, जिससे घंटों आईबीपीएस-3 का इंटरव्यू बाधित रहा। छात्रों के आक्रोश को देखते हुए सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने वार्ता के लिए पहल की।

इसके बाद छात्रों की मांग को आईबीपीएस के निदेशक तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। इसके बाद छात्रों ने सभा आयोजित की, जिसकी अध्यक्षता पटना महानगर सचवि सुशील उमाराज ने की। इसमें फैसला लिया गया कि चार जनवरी को आरबीआई पर जोरदार प्रदर्शन होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें