मुजफ्फरनगर। हमारे संवाददाता
पॉलिटेक्निक के छात्र लैपटॉप नहीं मिलने से बेहद परेशान हैं। उनका कहना है कि वे इस संबंध में कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वह अंतिम बार प्रशासन को आगाह कर रहे हैं वरना तो इसके बाद वे एक बड़ा आंदोलन चलाने के लिए मजबूर होंगे। छात्रों का कहना है कि वह इस संबंध में शामली और मुजफ्फरनगर कचहरी में धरना दे चुके हैं, जिन्हें अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि उन्हें लैपटॉप मिल जाएंगे लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि बिजनौर, लखनऊ, इलाहाबाद आदि जिलों में पॉलिटेक्निक के छात्रों को लैपटॉप वितरित हो चुके हैं लेकिन मुजफ्फरनगर व शामली के छात्रों को इससे वंचित रखा गया है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उन्हें लैपटॉप नहीं मिल तो वे बड़ा आंदोलन चलाने के लिए मजबूर होंगे।