फोटो गैलरी

Hindi Newsएकदिनी उपवास कर उठाया मांग

एकदिनी उपवास कर उठाया मांग

 मुगलसराय। निज संवाददाता सामाजिक संस्था ‘सृजन’ के सदस्यों ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुगलसराय के सामने एक दिवसीय उपवास कर वाडरें के समग्र व सन्तुलित विकास की मांग की। अधिशासी...

एकदिनी उपवास कर उठाया मांग
लाइव हिन्दुस्तान टीमThu, 02 Jan 2014 11:23 PM
ऐप पर पढ़ें

 मुगलसराय। निज संवाददाता

सामाजिक संस्था ‘सृजन’ के सदस्यों ने गुरुवार को नगर पालिका परिषद, मुगलसराय के सामने एक दिवसीय उपवास कर वाडरें के समग्र व सन्तुलित विकास की मांग की। अधिशासी अधिकारी ने ज्ञापन लेकर धरनारत लोगों को जूस पिलाकर उपवास समाप्त कराया। इसके पूर्व उपवास के दौरान सभा में वक्ताओं ने कहा कि नगर 25 वाडरें में विभक्त है। लेकिन देखा जाये तो 25 वाडरें में समग्र विकास नहीं हो रहा है।

जिस क्षेत्र में उनके वोट बैंक की बहुलता है, वहां विकास होता है। कई वार्ड में एक पुरवा में बिजली, सड़क, पानी, सफाई सारी सुविधाएं होती हैं, लेकिन एक पुरवा के लोगों की जिदंगी नरक में गुजरती है। उपवास कर धरना देने वालों में प्रदीप जायसवाल, बीडी मण्डल, लाल बहादुर, विजय कुमार, एडी मल, कुमार नन्द, यशवन्त राव, निखिल पटेल, राजीव यादव, राजीव शर्मा, प्रभात मौर्या, विभाष मौर्या, राकेश कुमार, प्रकाश चौहान, दवि्य प्रकाश भारती, कन्हैया यादव, गुलाब, अखिलेश कुमार, प्रिंस तिवारी, मो़ आकबि, जयप्रकाश शर्मा, विवेक आनन्द, मनोज कुमार, गोविन्दा गोस्वामी, सोनू जायसवाल, उमेश नारायण सिंह, धर्मेन्द्र गुप्ता आदि शामिल रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें