फोटो गैलरी

Hindi Newsदक्षिण सूडान में आपातकाल की घोषणा

दक्षिण सूडान में आपातकाल की घोषणा

दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर ने पिछले दो सप्ताह से जारी हिंसा की बढ़ती घटना को देखते हुये देश के दो सर्वाधिक हिंसाग्रस्त प्रांतो में आपातकाल की घोषणा कर दी है। यह आपातकाल विद्रोहियों के...

दक्षिण सूडान में आपातकाल की घोषणा
एजेंसीThu, 02 Jan 2014 10:52 AM
ऐप पर पढ़ें

दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति सल्वा कीर ने पिछले दो सप्ताह से जारी हिंसा की बढ़ती घटना को देखते हुये देश के दो सर्वाधिक हिंसाग्रस्त प्रांतो में आपातकाल की घोषणा कर दी है।

यह आपातकाल विद्रोहियों के प्रभाव वाले यूनिटी और जोंगलाइप्रांत मे लगाया गया है। ये प्रांत देश के पूर्व उप राष्ट्रपति रियेक मैचर के वफादार विद्रोहियों की के प्रभाव वाला इलाका है। कीर ने रियेक मैचर पर सैन्य तख्ता पलट की योजना बनाने के लिये जिम्मेदार ठहराया।

आपातकारल की खबरों के बाद राष्ट्रपति निवास के बाहर कई धमाके सुने गये और सुरक्षाबलों और विद्रोहियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र के सबसे नये देशों की सूची में शामिल दक्षिण सूडान में विद्रोहियों के साथ  हुये खूनी संघर्ष के दौरान अब तक एक हजार से ज्यादा लोग मारे गये हैं, जबकि दो लाख से ज्यादा लोगों को बेघार होना पड़ा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें