फोटो गैलरी

Hindi News बहुत सी कंपनियां मूल्य बढ़ाने की तैयारी में

बहुत सी कंपनियां मूल्य बढ़ाने की तैयारी में

आसमान छू रही महंगाई पर सरकार के नाकाम प्रयास खतर की घंटी का आगाज कर रहे हैं। देश के एक प्रमुख उद्योग चैंबर फिक्की के सव्रेक्षण के मुताबिक मुनाफे की आमद में भारी कमी के चलते देश की लगभग 40 फीसदी...

 बहुत सी कंपनियां मूल्य बढ़ाने की तैयारी में
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

आसमान छू रही महंगाई पर सरकार के नाकाम प्रयास खतर की घंटी का आगाज कर रहे हैं। देश के एक प्रमुख उद्योग चैंबर फिक्की के सव्रेक्षण के मुताबिक मुनाफे की आमद में भारी कमी के चलते देश की लगभग 40 फीसदी कंपनियों ने मूल्यों में बढ़ोत्तरी की तैयारी शुरू कर दी है। जाहिर है, इसका बोझ भी आम लोगों और अर्थव्यवस्था के कई अहम क्षेत्रों को उठाना होगा। सव्रे में प्रमुख रूप से उपभोक्ता उत्पाद, परिधान, दवा और चमड़ा उद्योग की कंपनियों को शामिल किया गया है। चैंबर के सव्रेक्षण के मुताबिक लगभग 40 फीसदी कंपनियों ने साफ कहा है कि अगले छह माह के दौरान बहुत हद तक मूल्यों में बदलाव संभव है। यह सव्रेक्षण वित्त वर्ष 2007-08 की चौथी तिमाही का है। इससे पिछली तिमाही के सव्रेक्षण से तुलना करं तो इस सव्रेक्षण में बिक्री मूल्य सूचिकांक लगभग दो गुना बढ़ गया है।ड्ढr बिक्री मूल्यों में यह बढ़ोत्तरी प्रमुख रूप से कच्चे माल के मूल्यों और ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की वजह से हुई है। कंपनियों के मुताबिक आने वाले समय में मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में महंगाई और बढ़ेगी और यह रुझान चालू साल के अंत तक जारी रह सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें