फोटो गैलरी

Hindi News एटमी डील पर बढ़े तो समर्थन वापस:माकपा

एटमी डील पर बढ़े तो समर्थन वापस:माकपा

माकपा पोलित ब्यूरो ने एलान किया है कि अगर संप्रग सरकार ने भारत-अमेरिका एटमी डील पर एक कदम भी आगे बढ़ाया तो वह समर्थन वापस ले लेंगे और देशभर में जोरदार विरोध अभियान चलाएँगे। हालाँकि, कांग्रेस ने कहा...

 एटमी डील पर बढ़े तो समर्थन वापस:माकपा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

माकपा पोलित ब्यूरो ने एलान किया है कि अगर संप्रग सरकार ने भारत-अमेरिका एटमी डील पर एक कदम भी आगे बढ़ाया तो वह समर्थन वापस ले लेंगे और देशभर में जोरदार विरोध अभियान चलाएँगे। हालाँकि, कांग्रेस ने कहा है कि वह गठबंधन और करार को बचाए रखने की कोशिशेंोारी रखेगी।ड्ढr रविवार को तीन घंटे तक चली पार्टी की सर्वोच्च बैठक के बाद पार्टी महासचिव प्रकाश करात ने दो टूक कहा, ‘यदि सरकार ने करार पर कदम आगे बढ़ाए,ोिसे संसद का समर्थन हासिल नहीं है, तो उनकी पार्टी बाकी वाम दलों के साथ संप्रग सरकार से समर्थन वापस ले लेगी।’ दूसरी तरफ रााद ने भरोसाोताया है कि संप्रग सरकार को खतरा नहीं है और चुनाव समय पर होंगे।ड्ढr सोनिया पर निशाना साधा : यह पहला मौका हैोब पोलित ब्यूरो ने परमाणु करार पर वाम दलों की अनदेखी होने पर मनमोहन सरकार ही नहीं सोनिया गांधी के नेतृत्व पर उँगली उठाई है। करात ने करीब तीन घंटे तक चली पोलित ब्यूरो की बैठक के बाद एटमी करार पर कांग्रेस का साथ दे रहे यूपीए घटकों को भी चेतावनी दी कि वे यह सुनिश्चित करं कि ऐसा कोई कदम न उठायाोाए,ोिससे सांप्रदायिक शक्ितयों को बढ़ावा मिले।ड्ढr नुकसान होोाएगा : करात ने कांग्रेस नेतृत्व को याद दिलाया कि संप्रग का गठन सांप्रदायिक शक्ितयों को सत्ता से दूर रखने के लिए हुआ था लेकिन करार पर आगे बढ़ने की दशा में हमारा वह मकसद कमाोर होगाोिसके लिए संप्रग गठबंधन बना था। पोलित ब्यूरो बैठक में वाम शासित तीन प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के अलावा सभी प्रमुख नेता मौाूद थे। पोलित ब्यूरो ने समर्थन वापसी का फैसला लेने के लिए माकपा के वरिष्ठ नेता सीताराम येचुरी और प्रकाश करात को अधिकृत किया।ड्ढr बुश की चिंता यादा : पोलित ब्यूरो ने कहा कि प्रधानमंत्री व कांग्रेस नेतृत्व को करार परोरा बुश से किए गए वादे की यादा चिंता हैोबकि सरकार को महँगाई से लोगों को निाात दिलाने के लिए हर मुमकिन कदम उठाना चाहिए था।ड्ढr कांग्रेस को उम्मीद : कांग्रेस के राानीतिक सचिव अहमद पटेल ने कहा कि सरकार को कोई खतरा नहीं है और एटमी डील पर बीच का रास्ता निकल आएगा। करार देश के हित में है और ऊरा कीोरूरत को देखते हुएोरूरी भी है। वैसे कांग्रेस सोमवार से सपा को मनाने की कोशिशें तेा करगी। सपा महासचिव अमर सिंह इसी दिन अमेरिका से लौट रहे हैं। उधर, महँगाई के मुद्दे पर कांग्रेस प्रवक्ता शकील अहमद ने कहा कि इस दिशा में सरकार ने कई प्रभावी कदम उठाए हैं,ोिससे कई वस्तुओं के दाम वापस पुराने स्तर पर लौट आए हैं। ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें