फोटो गैलरी

Hindi Newsऑस्ट्रेलियाः भारतीय छात्र पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

ऑस्ट्रेलियाः भारतीय छात्र पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार

मेलबर्न में भारतीय दूतावास, पुलिस और हमले का शिकार हुए भारतीय छात्र के परिजनों के संपर्क में है। छात्र पर हमला करने वाले एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है। गौरतलब है कि हमले के बाद छात्र कोमा में...

ऑस्ट्रेलियाः भारतीय छात्र पर हमले का संदिग्ध गिरफ्तार
एजेंसीTue, 31 Dec 2013 03:16 PM
ऐप पर पढ़ें

मेलबर्न में भारतीय दूतावास, पुलिस और हमले का शिकार हुए भारतीय छात्र के परिजनों के संपर्क में है। छात्र पर हमला करने वाले एक संदिग्ध की गिरफ्तारी हुई है। गौरतलब है कि हमले के बाद छात्र कोमा में है।

भारत के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को नई दिल्ली में कहा कि दूतावास अस्पताल, पुलिस और हमले का शिकार हुए 20 वर्षीय छात्र मनरजविंदर सिंह के भाई के संपर्क में है। सप्ताहांत में मेलबर्न के बिरारुंग मेर पार्क स्थित प्रिंसेज ब्रिज पर आठ पुरुषों और एक महिला वाले समूह ने सिंह पर हमला किया था।

मंत्रालय ने बताया कि मेलबर्न पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है जिसे रिमांड के लिए न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया है। दो अन्य संदिग्धों की पहचान हुई है। हमलावरों ने मेलबर्न के एक विश्वविद्यालय में वाणिज्य स्नातक के छात्र सिंह को लात घूंसे मारने के बाद जमीन पर पटक दिया था।

बेहोश होने के बाद भी सिंह को कथित तौर पर छड़ी से पीटा गया था। वह मेलबर्न के अल्फ्रेड अस्पताल में कोमा में है। सिंह के भाई यदविंदर ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से अपराधियों को पकड़ने और उन्हें सजा दिलाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें