फोटो गैलरी

Hindi News नाले की दीवार टूटी तो कार्रवाई

नाले की दीवार टूटी तो कार्रवाई

नगर आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने रविवार को कंकड़बाग के तमाम इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि कंकड़बाग की वर्तमान स्थिति के लिए एनबीसीसी दोषी है। टीवी टावर संप हाउस के...

 नाले की दीवार टूटी तो कार्रवाई
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर आयुक्त मिहिर कुमार सिंह ने रविवार को कंकड़बाग के तमाम इलाकों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि कंकड़बाग की वर्तमान स्थिति के लिए एनबीसीसी दोषी है। टीवी टावर संप हाउस के निकट योगीपुर नाले की जर्जर दीवार को तुरंत ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अभियंता को काम पूरा होने तक कार्य स्थल पर ही कैंप करने का निर्देश दिया। अभियंता को स्पष्ट शब्दों में चेतावनी दी कि दोबारा नाले की दीवार टूटी तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।ड्ढr ड्ढr अगर टीवी टावर संप हाउस के पास योगीपुर नाले की दीवार को एनबीसीसी ठीक नहीं करगा तो निगम अपने खर्च पर उसे बनायेगा ताकि दोबारा बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी व कांटी फैक्ट्री रोड में नाले का पानी नहीं जाये। गौरतलब है कि पिछले दिनों इसी स्थान पर दीवार ध्वस्त हो जाने के कारण इन इलाकों में नाले का पानी घुस गया था।ड्ढr ड्ढr गांधीनगर से भूतनाथ रोड तक कच्चा नाला खोद कर बहादुरपुर संप में पानी पहुंचाया जा रहा है। नगर आयुक्त ने कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी विनय शरण वर्मा व कार्यपालक अभियंता एके दूबे के साथ योगीपुर, पोस्टल पार्क, चांदमारी रोड, अशोकनगर, बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी, टीवी टावर व हनुमाननगर समेत अन्य मुहल्लों का निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने बताया कि बड़े नाले की उड़ाही करने वाले ठेकेदार को अब तक एक भी रुपए का भुगतान नहीं किया गया है। बारिश होने के कारण जो सिल्ट नाले में वापस चला गया है उसका भुगतान नहीं किया जायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें