फोटो गैलरी

Hindi News भोगनाडीह में उमड़ेगी भीड़

भोगनाडीह में उमड़ेगी भीड़

अमर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह 153वें हूल दिवस समारोह को लेकर सज धजकर तैयार है। अमर शहीद की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। हालांकि मौसम की बेरुखी से हूल दिवस समारोह का उत्साह फीका...

 भोगनाडीह में उमड़ेगी भीड़
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अमर शहीद सिदो कान्हू की जन्मस्थली भोगनाडीह 153वें हूल दिवस समारोह को लेकर सज धजकर तैयार है। अमर शहीद की प्रतिमा को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। हालांकि मौसम की बेरुखी से हूल दिवस समारोह का उत्साह फीका पड़ सकता है। सूबे के मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के प्रस्तावित कार्यक्रम रद्द होने से हूल दिवस समारोह का उत्साह प्रभावित हुआ है। मुख्यमंत्री की जगह अब प्रदेश यूपीए स्टीयरिंग कमेटी के चेयरमैन सह झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरन समारोह के मुख्यमंत्री होंगे। झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरन 30 जून को धनबाद से पूर्वाह्न्11 बजे हेलीकॉप्टर से भोगनाडीह के लिए प्रस्थान करंगे । पूर्वाह्न् 12 बजे सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण करंगे । उनके साथ कृषि मंत्री नलिन सोरन होंगे। दोनों दोपहर एक बजे भोगनाडीह से रांची के लिए प्रस्थान कर जायेंगे। उधर सरकारी विभागों एवं गैर सरकारी संस्थाओं की ओर से हूल दिवस पर कोई तीन दर्जन से ज्यादा स्टॉल लगाकर अपनी उपलब्धि का प्रदर्शन किया जाएगा। विशाल पंडाल एवं मंच साज सज्जा के साथ हूल दिवस के लिए तैयार है। हूल दिवस पर नव नियुक्त प्रधानों को प्रधानी पट्टा दिए जाने एवं सरकारी विभागों की ओर से लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण होगा। प्रशासनिक पदाधिकारियों का अमला हूल दिवस के आयोजन को लेकर रात दिन भोगनाडीह में व्यस्त हैं। उपायुक्त के. रवि कुमार ने स्वयं भोगनाडीह पहुंचकर तैयारी की समीक्षा की। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल, मेडिकल व सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त है। बाहर से भी स्वयंसेवी संस्थाओं एवं राजनैतिक दलों का भोगनाडीह में जमावड़ा रविवार से शुरू है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें