फोटो गैलरी

Hindi News डीएवी ग्रुप ने 35 फीसदी बढ़ायी फीस

डीएवी ग्रुप ने 35 फीसदी बढ़ायी फीस

निजी स्कूलों में फीस वृद्धि का मामला परत-दर-परत खुलने लगा है। बुधवार को जांच में डीएवी ग्रुप द्वारा फीस में 35 फीसदी और डीएवी नंदराज एवं धुर्वा द्वारा फीस 15 फीसदी बढ़ाने की बात सामने आयी। डीएवी...

 डीएवी ग्रुप ने 35 फीसदी बढ़ायी फीस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

निजी स्कूलों में फीस वृद्धि का मामला परत-दर-परत खुलने लगा है। बुधवार को जांच में डीएवी ग्रुप द्वारा फीस में 35 फीसदी और डीएवी नंदराज एवं धुर्वा द्वारा फीस 15 फीसदी बढ़ाने की बात सामने आयी। डीएवी खलारी की रिपोर्ट अधूरी थी, जिस कारण फिर से रिपोर्ट तैयार कर देने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी स्कूलों को विभाग ने एक फॉरमेट भी उपलब्ध कराया है। इसे भर कर देने की बात कही गयी है।ड्ढr निजी स्कूलों में फीस वृद्धि की समीक्षा 1अप्रैल तक होगी। 30 अप्रैल को पूरी रिपोर्ट सचिवालय को दी जानी है। समीक्षा के बाद निदेशालय स्तर पर बनी कमेटी रिपोर्ट देगी। एनओसी की शर्त की भी गंभीरता से जांच की जा रही है। कमेटी को सूचना मिली है कि शहर का कई स्कूल एनओसी की शर्त को पूरा नहीं कर रहा है। इसकी बारीकी से जांच की जा रही है।ड्ढr डीपीएस, सुरंद्रनाथ की जांच आजड्ढr डीपीएस और सुरंद्रनाथ सेंटनरी स्कूल में फीस वृद्धि की जांच 16 अप्रैल को होगी। 17 को बिशप ग्रुप के सभी स्कूलों की जांच की जायेगी। अंतिम दिन 1अप्रैल को लोरटो, संत जेवियर्स डोरंडा, संत अंथोनी, संत फ्रांसिस स्कूल की जांच होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें