फोटो गैलरी

Hindi News कश्मीर मंत्रिमंडल का एसएएसबी को भूमि आवंटन रद्द

कश्मीर मंत्रिमंडल का एसएएसबी को भूमि आवंटन रद्द

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए शिविर बनाने के उद्देश्य से श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड-एसएएसबी को आठ सौ कनाल भूमि आवंटन करने का अपना आदेश मंगलवार को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री...

 कश्मीर मंत्रिमंडल का एसएएसबी को भूमि आवंटन रद्द
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

जम्मू-कश्मीर मंत्रिमंडल ने अमरनाथ तीर्थयात्रियों के लिए शिविर बनाने के उद्देश्य से श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड-एसएएसबी को आठ सौ कनाल भूमि आवंटन करने का अपना आदेश मंगलवार को रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में लगभग तीन घंटें चली मंत्रिमंडल की बैठक में राय की वर्तमान स्थिति पर चर्चा के बाद यह आदेश रद्द किया गया। बैठक के बाद जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आदेश संख्या 18 एफएसटी, 2008 दिनांक, 26मई 08 के अंतर्गत एसएएसबी को बालताल एवं दोमैल में आवंटित 3हेक्टेयर वन भूमि का आदेश रद्द किया जाता है। विज्ञप्ति में कहा गया है कि मंत्रिमंडल ने भूमि आवंटन के मुद्दे पर रायपाल एवं एसएएसबी के अध्यक्ष एन.एन वोहरा और मुख्यमंत्री के बीच हुई बातचीत के मद्देनजर यह कदम उठाया। मंत्रिमंडल की बैठक में वोहरा द्वारा 2जून को मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के कुछ अंशों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि अमरनाथ यात्रियों की सुविधाआें, व्यवस्थाआें एवं सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी निभाने की राय सरकार की प्रतिबद्धता को देखते हुए यह आदेश रद्द किया जाता है। इस बीच आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राय सरकार के इस कदम के विरोध में जम्मू के विभिन्न क्षेत्रो ंमें उग्र प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासन ने उत्तरी जम्मू में कफ्र्यू लगा दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें