फोटो गैलरी

Hindi News न्यूयॉर्क में बढ़ते भेदभाव से भड़के सिख

न्यूयॉर्क में बढ़ते भेदभाव से भड़के सिख

यूयार्क में सिखों को प्रताड़ित करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल में ही एक स्कूल में सहपाठी द्वारा 12 वर्षीय सिख लड़की के बाल काट दिए गए, कुछ दिन पूर्व ही उसके भाई को पगड़ी के कारण परशान किया गया, एक...

 न्यूयॉर्क में बढ़ते भेदभाव से भड़के सिख
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

यूयार्क में सिखों को प्रताड़ित करने की घटनाएं बढ़ रही हैं। हाल में ही एक स्कूल में सहपाठी द्वारा 12 वर्षीय सिख लड़की के बाल काट दिए गए, कुछ दिन पूर्व ही उसके भाई को पगड़ी के कारण परशान किया गया, एक अन्य स्कूल में सहपाठी द्वारा एक सिख लड़के छात्र की पगड़ी छीनने की कोशिश हुई। वहीं, कनेक्टीकट की कोर्ट में सिख ट्रक ड्राइवर की पगड़ी छीन ली गई और कृपाण रखने के कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सिख समुदाय ने इन घटनाओं पर रोष जताते हुए प्रदर्शन किया है। गुरप्रीत कौर नामक लड़की के बाल काटे जाने की घटना पर सिख समुदाय ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि न्यूयार्क शहर के चार सौ स्कूलों में पढ़ने वाले करीब साठ प्रतिशत छात्र इस तरह के उत्पीड़न के शिकार हैं। चिंता की बात यह है कि पिछले दो महीनों में यहां इस तरह की तीन घटनाएं हो चुकी हैं। गुरप्रीत के बाल काटे जाने के पांच दिन पहले ही एक दूसर स्कूल में एक सहपाठी ने एक सिख छात्र की पगड़ी छीनने की कोशिश की थी। छात्र जगमोहन सिंह प्रेमी ने जब इसका विरोध किया तो सहपाठी ने उसके मुंह पर जोरदार घूंसा मारा। स्कूल द्वारा की जांच के दौरान एक सहपाठी ने स्वीकारा कि उसने गुरप्रीत के बाल काटे हैं। स्कूल प्रबंधन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी छात्र को निकाल दिया। सिख संगठन ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले गुरप्रीत के भाई को भी पगड़ी की वजह से स्कूल में परशान किया गया था।ड्ढr उधर, न्यू जर्सी के निवासी सचदेव सिंह (47) को यातायात नियम उल्लंघन के आरोप में कनेक्टीकट की कोर्ट में 18 जून को पेश होना था। वह सुरक्षा चक्र से गुजरा तभी अधिकारियों को बता दिया कि उसने पांच इंच का कृपाण रखा है। यह सिखों का धार्मिक प्रतीक है। लेकिन जब वह मेटल डिटेक्टर से गुजरा तो तत्काल उसके हाथ बांध दिए गए और पगड़ी छीन ली गई। बाद में उसे पगड़ी पहनने की क्षाजत मिली और हाथ खोल दिए गए लेकिन हथियार रखने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। (प्रेट्र)ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें