फोटो गैलरी

Hindi News समुद्री डाकुआें ने फिर यूएस जहाज पर किया हमला

समुद्री डाकुआें ने फिर यूएस जहाज पर किया हमला

सोमालिया के समुद्री डाकुआें ने बुधवार को अमेरिका के एक जहाज को अगवा करने की एक और नाकाम कोशिश की। अमेरिकी सेना की आेर से बताया गया कि लिबर्टी सन नामक कंपनी के इस जहाज को अगवा करने की कोशिश में...

 समुद्री डाकुआें ने फिर यूएस जहाज पर किया हमला
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

सोमालिया के समुद्री डाकुआें ने बुधवार को अमेरिका के एक जहाज को अगवा करने की एक और नाकाम कोशिश की। अमेरिकी सेना की आेर से बताया गया कि लिबर्टी सन नामक कंपनी के इस जहाज को अगवा करने की कोशिश में जलदस्युआें ने राकेट और अत्याधुनिक हथियारों से हमला किया। कंपनी की आेर से बताया गया कि हमले में जहाज को थोड़ा नुकसान पंहुचा है लेकिन चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं। हमले के तुरंत बाद जहाज के कपतान की आेर से भेजें गए सहायता संदेश के आधार पर उस क्षेत्र में तैनात अमेरिकी नौसेना की आेर से तत्काल सैनिकों की एक टुकड़ी भेजी गई जिसकी मदद से इस हमले को नाकाम कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि एक सप्ताह पहले भी एक अमेरिकी जहाज समुद्री डाकुआें के हमले का शिकार हो गया था जिसे हाल ही में मुक्त कराया जा सका। उधर, सोमालिया के समुद्री डाकुआें ने पिछले महीने अपह्त किए गए यूनानी जहाज को आज उसके चालक दल के सदस्यों समेत रिहा कर दिया। यूनान के समुद्री व्यापार मंत्रालय की आेर से बताया गया कि टाईटन नाम के इस जहाज को डाकुआें ने छोड दिया है। मंत्रालय के अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि जहाज के साथ चालक दल के सभी 24 सदस्यों को भी रिहा कर दिया गया है। जहाज पर कैरेबियाई देश सेंट विंसेंट का झंडा लगा है और इस पर सवार चालक दल के सदस्यों में यूनान के तीन नागरिक शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि जहाज का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी की आेर से इसकी रिहाई की पुष्टि कर दी गई है। इस जहाज को गत मार्च में काले सागर से होते हुए कोरिया जाते समय अगवा कर लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें