फोटो गैलरी

Hindi News पुलिस ने खदेड़ा तो गंगा में कूद भाग गया चोर

पुलिस ने खदेड़ा तो गंगा में कूद भाग गया चोर

चारों तरफ पुलिस की घेराबंदी और बीच में फंस गया चोर। फिर शुरू हुआ खदेड़ा-खदेड़ी का खेल। खुद को पुलिस के शिकंजे में घिरता देख आनन-फानन में चोर गंगा नदी में कूद कर निकल भागा। पानी में जाते ही उसने ऐसी...

 पुलिस ने खदेड़ा तो गंगा में कूद भाग गया चोर
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चारों तरफ पुलिस की घेराबंदी और बीच में फंस गया चोर। फिर शुरू हुआ खदेड़ा-खदेड़ी का खेल। खुद को पुलिस के शिकंजे में घिरता देख आनन-फानन में चोर गंगा नदी में कूद कर निकल भागा। पानी में जाते ही उसने ऐसी डुबकी लगाई कि पैनी नजर गड़ाये पुलिस वालों को उसके सिर की बाल तक नजर नहीं आई। यह वाकया राजधानी के दीघा इलाके का है जहां मंगलवार को पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने पूर्व डीजीपी एस.सी. मिश्र के घर हुए चोरी के प्रयास के बाद उसमें शामिल चोर को पकड़ने के लिए छापेमारी की थी।ड्ढr ड्ढr आखिरकार चोर- सिपाही की इस दौड़ में चोर बीस निकला और पुलिस हाथ मलते रह गई। रविवार की सुबह पूर्व डीाीपी के आवास पाटलिपुत्र मुहल्ले में रोड नम्बर चार स्थित मकान सं. 181 में चोरों ने खिड़की तोड़ कर चोरी करने का प्रयास किया था।ड्ढr ड्ढr पाटलिपुत्र थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि इस मामले में शामिल एक चोर के दीघा स्थित गंगा किनार रहने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस ने घेराबन्दी कर उसे गिरफ्तार करने के प्रयास में खदेड़ना शुरू किया पर वह गंगा में कूदकर फरार हो गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें