फोटो गैलरी

Hindi News ब्रिटेन में नौकरानियां का शोषण

ब्रिटेन में नौकरानियां का शोषण

पिछले दिनों जब एक भारतीय नौकरानी का उसके प्रभावशाली मालिक द्वारा वेतन का लेकर शोषण का मामला प्रकाश में आया था, तब सरकार ने प्रवासी नौकरानियां को शोषण से बचाने के लिए कानूनी सख्ती दिखाई थी, लेकिन...

 ब्रिटेन में नौकरानियां का शोषण
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले दिनों जब एक भारतीय नौकरानी का उसके प्रभावशाली मालिक द्वारा वेतन का लेकर शोषण का मामला प्रकाश में आया था, तब सरकार ने प्रवासी नौकरानियां को शोषण से बचाने के लिए कानूनी सख्ती दिखाई थी, लेकिन हालात आज भी सुधरे नहीं हैं। एक नए अध्ययन से पता चलता है कि इन नौकरानियां के शोषण का सिलसिला बरकरार है। ऑक्सफाम और अधिकारवादी संगठन कलायान द्वारा किए गए संयुक्त अध्ययन से पता चलता है कि 10 फीसदी नौकरानियां यौन शोषण की शिकार हैं, जबकि 26 फीसदी ने शारीरिक शोषण और 72 फीसदी ने मानसिक शोषण की शिकार होने की पुष्टि की। ऑक्सफाम से संब केट वारिंग की टिप्पणी है, ‘यह तबका ब्रिटन के सर्वाधिक शोषित और उपक्षित तबकों में शामिल है।’ हाल ही में भारतीय मूल की एक नौकरानी वायलट डिसूजा ने सरकार का ध्यान अपनी दुर्दशा की आेर आकृष्ट किया था। उन्होंने ऊंची पहुंच वाले अपने मालिक अरुण नायर और उनकी पत्नी अभिनत्री लिज हर्ली द्वारा अपने शोषण से जब सरकार को आगाह कराया, तो घरों में सेवा देने वाले प्रवासियांे के अधिकारों और हितों की रक्षा के लिए कानूनी कवायद की जाने लगी, जो नाकाफी साबित हो रही है। ‘नए बंधुआ मजदूर?’ नामक इस रिपार्ट में कहा गया है कि 41 फीसदी नौकरानियां को नियमित भोजन नहीं मिलता, जबकि 70 फीसदी ने लगातार काम लिए जाने और 61 फीसदी ने मालिक की अनुमति के बगैर घर से नहीं निकलने देने की शिकायत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें