फोटो गैलरी

Hindi News वाणिचय कर महकमा फिर से लागू करगा ब्याचा माफी योचाना!

वाणिचय कर महकमा फिर से लागू करगा ब्याचा माफी योचाना!

वाणिय कर महकमा प्रदेश में फिर से ब्याा माफी योना लागू करगा! इसका खाका तैयार कर शासन को भेाा गया है। कुछ ही दिनों में इस पर फैसले की उम्मीद है। इससे की हाार व्यापारियों को न सिर्फ सीधा लाभ मिलेगा...

 वाणिचय कर महकमा फिर से लागू करगा ब्याचा माफी योचाना!
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

वाणिय कर महकमा प्रदेश में फिर से ब्याा माफी योना लागू करगा! इसका खाका तैयार कर शासन को भेाा गया है। कुछ ही दिनों में इस पर फैसले की उम्मीद है। इससे की हाार व्यापारियों को न सिर्फ सीधा लाभ मिलेगा बल्कि शासन को भी करोड़ों रुपए का राास्व मिलेगा।ड्ढr टैक्स चोरी या कम टैक्सोमा करने के प्रकरणों मेंोुर्माना लगाएोाने पर व्यापारी वाणिय कर के वरिष्ठ अधिकारियों के यहाँ या अदालतों में अपील करते।ोिसकी लम्बे समय तक सुनवाई होती है। इस अन्तराल में संबंधित फर्म परोुर्माने की राशि के साथ ब्याा भी बढ़ता रहता है।ोिससे बचने के लिए कई व्यापारियों ने फर्म बदल दी और कुछ ने फर्म को दीवालिया घोषित कर दिया। इससे शासन को करोड़ों रुपए का नुकसान होने लगा। इसकी भरपाई के लिए ही सरकार ने वर्ष 1में ‘ब्याा माफी योना’ लागू की। इसमें नियम था कि पहले बार लगेोुर्माने के बाद किसी तरह का ब्याा नहीं लगायाोाएगा।ड्ढr वाणिय कर अधिकारी बताते हैं कि इस योना के लागू होने के बाद राास्वोमा करने वाले व्यापारियों की संख्या में काफी क्षाफा हुआ था। व्यापारी अपील को लम्बा खींचने का भी पक्षधर नहीं रहता था। लेकिन वर्ष 2005 में यूपी की तत्कालीन सरकार ने ब्याा माफी योना खत्म कर दी। सूत्रों का कहना है कि तब से यादातर व्यापारीोुर्माना लगते ही अपील में चलेोा रहे हैं। कानपुर, मेरठ, मुाफ्फरनगर, गााियाबाद, आगरा, लखनऊ के कई सौ व्यापारियों नेोुर्माना के खिलाफ अपील कर रखा है। इससे करोड़ों रुपए का राास्व फँसा हुआ है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने शासन को प्रत्यावेदन देकर ब्याा माफी योना फिर से लागू करने की माँग की। इस पर सहमति हो गई है। वाणिय कर मुख्यालय से ब्याा माफी योना लागू करने का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेाा गया है। शासन में भी सहमति हो गई है। सूत्रों का कहना है किोल्दी ही आदेश लागू होोाएगा।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें