फोटो गैलरी

Hindi News जम्मू-कश्मीर में कफ्यरू जारी, तनाव कायम

जम्मू-कश्मीर में कफ्यरू जारी, तनाव कायम

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) से वापस ली गई भूमि दोबारा उसे देने की मांग कर रही क्रुद्ध भीड़ द्वारा शहर में कुछ खाली पड़े घरों को आग लगा दी गई। इसके बाद क्षेत्र के कुछ इलाकों में कफ्यरू बढ़ा...

 जम्मू-कश्मीर में कफ्यरू जारी, तनाव कायम
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) से वापस ली गई भूमि दोबारा उसे देने की मांग कर रही क्रुद्ध भीड़ द्वारा शहर में कुछ खाली पड़े घरों को आग लगा दी गई। इसके बाद क्षेत्र के कुछ इलाकों में कफ्यरू बढ़ा दिया गया है और संवेदनशील इलाकों में सेना की तैनाती कर दी गई है। जम्मू शहर में विरोध प्रदर्शनों की अगुआई कर रहे छात्र नेता रोमेश कुमार ने कहा, ‘‘यह इस्लामिक कट्टरपंथियों की सरकार है। हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे जब तक की सरकार श्राइन बोर्ड को जमीन वापस नहीं दे देती।’’ गौरतलब है कि सरकार ने गत मंगलवार को एसएएसबी को भूमि का आवंटन रद्द कर दिया था। इसके बाद ही विरोध प्रदर्शनों का दौर प्रारंभ हो गया था जिसमें कम से कम 80 लोग घायल हो गए। घायलों में कुछ पुलिसकर्मी शामिल हैं। जम्मू के संभागीय आयुक्त ने कहा, ‘‘हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। सभी लोग स्थितियों को लेकर चिंतित हैं। हम सभी नागरिकों के जीवन की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं।’’

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें