फोटो गैलरी

Hindi News नेतरहाट, इंदिरा गांधी स्कूल की एडमिशन सूची जारी

नेतरहाट, इंदिरा गांधी स्कूल की एडमिशन सूची जारी

नेतरहाट आवासीय विद्यालय लातेहार एवं इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हाारीबाग में एडमिशन के लिए सूची जारी कर दी गयी है। झारखंड एकेडेमिक कौंसिल ने तीन जुलाई को वर्ग छह में एडमिशन के लिए सूची जारी की।...

 नेतरहाट, इंदिरा गांधी स्कूल की एडमिशन सूची जारी
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

नेतरहाट आवासीय विद्यालय लातेहार एवं इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हाारीबाग में एडमिशन के लिए सूची जारी कर दी गयी है। झारखंड एकेडेमिक कौंसिल ने तीन जुलाई को वर्ग छह में एडमिशन के लिए सूची जारी की। रिाल्ट कौंसिल की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। अध्यक्ष डॉ शालीग्राम यादव के अनुसार नेतरहाट में 100 छात्र और इंदिरा गांधी में 75 छात्राओं के नामांकन के लिए सूची जारी की गयी है। नेतरहाट के लिए मुख्य परीक्षा में 5परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 45 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार इंदिरा गांधी में नामांकन के लिए 453 छात्राएं शामिल हुईं, जबकि 17 अनुपस्थित रहीं।ड्ढr नेतरहाट के लिए जारी सूची में 50 सामान्य, 10 एससी, 26 एसटी और 14 ओबीसी छात्र शामिल हैं। इंदिरा गांधी स्कूल की सूची में 37 सामान्य, एससी आठ, एसटी 20 और ओबीसी की 10 छात्राओं के नाम हैं। पहली बार छात्रों के माक्र्स भी दिये गये हैं। मेरिट के आधार पर रैकिंग की गयी है। मौके पर उपाध्यक्ष अब्दुल सुभान, सचिव पोलिकार्प तिर्की, ओएसडी अरविंद विजय बिलुंग, सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें