फोटो गैलरी

Hindi News जल्द रिचाल्ट तैयार करने के लिए आरयू की पहल

जल्द रिचाल्ट तैयार करने के लिए आरयू की पहल

रांची यूनिवर्सिटी में एमबीए, एमसीए, इंजीनियरिंग, बीएड और लॉ की परीक्षा व्यवस्था अलग होगी। इसके लिए एक अलग सेल का गठन किया गया है, जो टेबुलेशन से लेकर रिाल्ट जारी करने का काम करगा। असिस्टेंट...

 जल्द रिचाल्ट तैयार करने के लिए आरयू की पहल
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रांची यूनिवर्सिटी में एमबीए, एमसीए, इंजीनियरिंग, बीएड और लॉ की परीक्षा व्यवस्था अलग होगी। इसके लिए एक अलग सेल का गठन किया गया है, जो टेबुलेशन से लेकर रिाल्ट जारी करने का काम करगा। असिस्टेंट रािस्ट्रार डॉ गंगा प्रसाद सिंह को इस सेल का इंचार्ज बनाया गया है। एमबीए, एमसीए, इंजीनियरिंग, बीएड और लॉ के रिाल्ट अक्सर हो रही देर के आलोक में यह कदम उठाया गया है।ड्ढr मंगलवार को बीटेक के छात्रों द्वारा रिाल्ट के लिए हंगामा किये जाने के बाद वीसी ने रिाल्ट में हो रहे देर के कारणों की समीक्षा की। वीसी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रिाल्ट तैयार होने के बाद किसी भी हालत में उसे रोके नहीं।ड्ढr डोरंडा कॉलेज में इंटर की कक्षाएं 28 सेड्ढr डोरंडा कॉलेज में इंटर प्रथम वर्ष सत्र 2008-10 की कक्षाएं 28 जुलाई से शुरू होंगी। स्नातक पार्ट-3 की कक्षाएं सात जुलाई से शुरू होंगी। स्नातक पार्ट-1 में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा पांच जुलाई को होगी। बीए पार्ट-1 की प्रवेश परीक्षा सुबह नौ बजे से एवं बीएससी और बीकॉम पार्ट-1 की प्रवेश परीक्षा दिन के 11.30 बजे से होंगी। ये निर्णय तीन जुलाई को कॉलेज एकेडेमिक कौंसिल की बैठक में लिये गये।ड्ढr विशेष परीक्षा सात को : रांची यूनिवर्सिटी के बीए पार्ट-3 उर्दू ऑनर्स के सातवें पेपर की विशेष परीक्षा सात जुलाई को होगी। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार परीक्षा दिन के एक बजे से शाम चार बजे तक होगी। इसके लिए रांची कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।ड्ढr एलएलएम की परीक्षा 22 से : रांची यूनिवर्सिटी के एलएलएम सेमेस्टर-2 सत्र 2007-0ी परीक्षा 22 से 28 जुलाई तक होगी। इसके लिए पीजी रसायनशास्त्र विभाग को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दिन के एक से शाम चार बजे तक होगी।ड्ढr परीक्षार्थियों का केंद्र बदला : रांची यूनिवर्सिटी के स्नातक पार्ट-1 वर्ष 2008 की परीक्षा में जीएलए कॉलेज के परीक्षार्थियों के केंद्र में फेरबदल किया गया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ एके महतो के अनुसार विषयवार अलग-अलग परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं।ड्ढr शशिभूषण रांची कॉलेज के बीसीए टॉपरड्ढr रांची यूनिवर्सिटी के बीसीए पार्ट-3 की परीक्षा में शशिभूषण रांची कॉलेज के टॉपर बने हैं। उन्हें 81.75 प्रतिशत अंक मिले हैं। कृषक सूर्य कुमार सिंह के पुत्र शशिभूषण आगे चल कर सॉफ्टवेयर प्रोफेशनल बनना चाहते हैं। अपनी सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है।ड्ढr सम्मेलन 17 अगस्त सेड्ढr झाविमो ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए छात्रों, युवाओं, बुद्धिाीवियों एवं शिक्षाविदों को एकाुट करने की रणनीति बनायी है। विधानसभावार सम्मेलन संपन्न होते ही 17 अगस्त से दो अक्तूबर तक जिलों में छात्र मोरचा एवं युवा मोरचा का संयुक्त सम्मेलन होगा। बुद्धिाीवी मंच एवं शिक्षा मंच का संयुक्त सेमिनार भी होगा। दोनों कार्यक्रम एक जिले में एक ही दिन अलग-अलग समय पर होंगे। कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए जिलावार प्रभारी नियुक्त किये गये हैं। इसके अलावा प्रमंडल स्तर पर आदिवासी सम्मेलन किया जायेगा। केंद्रीय महासचिव अशोक वर्मा ने यह जानकारी दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें