फोटो गैलरी

Hindi News जविक उद्यान को लाखों का घाटा

जविक उद्यान को लाखों का घाटा

लगातार हो रही बारिश ने संजय गांधी जविक उद्यान को भारी नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ जहां लोग उद्यान नहीं आ रहे हैं वहीं केा से पानी निकालने के लिए दिनभर पंपिंग सेट चलाए जा रहे हैं। इससे लाखों का घाटा हो...

 जविक उद्यान को लाखों का घाटा
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

लगातार हो रही बारिश ने संजय गांधी जविक उद्यान को भारी नुकसान पहुंचाया है। एक तरफ जहां लोग उद्यान नहीं आ रहे हैं वहीं केा से पानी निकालने के लिए दिनभर पंपिंग सेट चलाए जा रहे हैं। इससे लाखों का घाटा हो रहा है। महा चार दिनों में उद्यान को दो लाख से अधिक का घाटा हो चुका है। बारिश के कारण उद्यान में बिरानी छाई रहती है। शिशु रल भी यात्रियों के इंतजार में खड़ी रहती है। विगत चार दिनों में शिशु रल ने मात्र 10 फेर लगाए। जबकि एक दिन में शिशु रल के दस से अधिक फेर लगते हैं। रविवार से लेकर गुरुवार तक उद्यान में मात्र 7लोग आए, जिनसे करीब हाार रुपये की आय हुई। जबकि सामान्यत: सिर्फ रविवार को ही उद्यान को डेढ़ लाख का राजस्व प्राप्त होता है। रविवार छोड़ अन्य दिनों में भी उद्यान को 60-70 हाार रुपये की आय होती है। इस तरह देखें तो कई दिनों से हो रही बारिश से उद्यान को लाखों के राजस्व का नुकसान हुआ है। बारिश से दूसरी परशानी यह हुई है कि जानवरों के केा में पानी जमा हो गया है। गैंडा के केा से पानी निकालने के लिए पंपिंग सेट लगाए गए हैं। पंपिंग सेट चलाने में हाारों रुपये के डीाल की खपत हो चुकी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें