फोटो गैलरी

Hindi News गया में सुधा डेयरी के डेढ़ लाख लूटे

गया में सुधा डेयरी के डेढ़ लाख लूटे

मोटरसाइकिल सवार चार लुटेरों ने सुधा डेयरी के 1.62 लाख रुपए को दिनदहाड़े लूट लिया। घटना शहर के चाणक्यपुरी कालोनी में अवस्थित शिवमंदिर के चौराहे पर गुरुवार को अपराह्न में हुई। अपराधियों ने सुधा डेयरी...

 गया में सुधा डेयरी के डेढ़ लाख लूटे
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मोटरसाइकिल सवार चार लुटेरों ने सुधा डेयरी के 1.62 लाख रुपए को दिनदहाड़े लूट लिया। घटना शहर के चाणक्यपुरी कालोनी में अवस्थित शिवमंदिर के चौराहे पर गुरुवार को अपराह्न में हुई। अपराधियों ने सुधा डेयरी के कर्मचारी अनुज कुमार को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया और रुपयों से भरे बैग और पॉकेट में रहे रुपयों को लूट लिया। सुधा डेयरी का कर्मी अपने एक रिश्तेदार के साथ कलेक्शन के रुपए को एपी कालोनी में स्थित एसबीआई की शाखा में जमा करने जा रहा था। सिटी डीएसपी अमजद अली और रामपुर के थानाध्यक्ष ने घटना का जायजा लिया। सिटी डीएसपी ने बताया कि लुटेरों का कुछ सुराग मिला है और उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।ड्ढr ड्ढr स्कूल हॉस्टल से दो छात्र लापताड्ढr फारबिसगंज (नि.सं.)। स्थानीय मिथिला पब्लिक स्कूल के होस्टल से दो छात्र गायब हो गये हैं। छात्रों के गायब होने की सूचना अभिभावकों समेत स्थानीय थाना को दे दी गयी है। गायब दोनों छात्रों अभय आनंद वर्ग नवम तथा गोपाल कुमार वर्ग सप्तम का छात्र है। अभय बहादुरगंज निवासी आर के यादव तथा गोपाल मधेपुरा, भीरखी निवासी अरुण कुमार चौधरी का पुत्र है। दोनों छात्र गत 1 जुलाई को लगभग तीन बजे विद्यालय से खेलने निकला था। रात में जब हाजिरी में अनुपस्थित पाया गया तो विद्यालय प्रशासन के होश उड़ गए।ड्ढr ड्ढr चकाई विधायक पर नजर रखेंड्ढr झाझा (ए.प्र.)। गत 28 मई को घटित विधायक-मंत्री प्रकरण के मद्देनजर चकाई के भाजपा विधायक फाल्गुनी प्रसाद यादव द्वारा बिहार विधान सभा के आगामी होने वाले सत्रारंभ के समय आत्मदाह किये जाने की सूचना जिला पुलिस प्रशासन को मिली है। उक्त सूचना की गंभीरता के मद्देनजर आरक्षी अधीक्षक विनय कुमार ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि उक्त बावत कड़ी चौकसी रखने की आवश्यकता है। विधायक श्री यादव की गतिविधियों पर गड़ी नजर रखने की सख्त हिदायत पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को दी गयी है।ड्ढr ड्ढr पेट्रोलियम के लिए होगी खुदाईड्ढr दरभंगा (नि.प्र.)। केयर्न इंडिया लिमिटेड बहेड़ी प्रखनड के हावीडीह में पेट्रोलियम पदार्थो की खोज के लिए मानसून के तुरंत बाद कुंए की खुदाई करगी। इसके लिए कंपनी ने एमएस वेदरफोर्ड से कंट्रैक्ट किया है। कंपनी के कारपोरट कम्युनिकेशन्स मैनेजर सौरभ दास की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इसके लिए जिला भू-अर्जन अधिकारी ने 4.5 हेक्टेयर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है। भूमि के निरीक्षण के बाद जमीन के मालिकों को नोटिस दी जा चुकी है। कुंआ खुदाई स्थल पर 800 मीटर पहुंच पथ, कैंप कार्यालय के लिए भवन आदि का निर्माण किया जाना है। कैदी ने व्यापारी से मांगी रंगदारीड्ढr दलसिंहसराय (सं.सू.)। अनुमंडलीय उपकारा में बंद एक अपराधी के द्वारा पत्र भेजकर स्थानीय एक स्वर्ण व्यवसाई अमरनाथ से रंगदारी के रूप में डेढ़ लाख रुपए मांगे जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर मेन बाजार (वार्ड-2) के व्यवसायी अमरनाथ साह ने जेल में बंद अपराधी समेत तीन लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बंदी मनीष कुमार सिंह उर्फ मुन्ना (ताजपुर), कन्हैया साह एवं सुदामा साह (द.सराय) आरोपित किया गया है।ड्ढr ड्ढr बिस्कुट व्यवसायी से ढाई लाख लूटेड्ढr समस्तीपुर (न.सं.)। शहर के भीड़भाड़ वाले व्यवसायिक इलाके में हथियार बंद अपराधियों ने दिनदहाड़े बिस्कुट व्यवसाई से ढाई लाख रुपए लूट लिए। घटना गुरुवार के दिन में लगभग 11:30 बजे नगर व मुफस्सिल थाना से चंद कदम पहले टुनटुनिया गुमटी पर हुई। व्यवसाई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई सुरश अपने मुंशी जयराम पोद्दार के साथ स्कूटर पर गुदरी बाजार स्थित प्रतिष्ठान से सेन्ट्रल कॉपरटिव बैंक में ड्राफ्ट बनवाने जा रहे थे। अचानक दो अपराधी आए और व्यवसाई की कनपट्टी पर पिस्टल भिड़ा दिया। तीसरा अपराधी कुछ दूरी पर रहा था।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें