फोटो गैलरी

Hindi News ट्रक हड़ताल खत्म, टोल टैक्स में साल भर बढ़ोत्तरी नहीं

ट्रक हड़ताल खत्म, टोल टैक्स में साल भर बढ़ोत्तरी नहीं

तीन दिनों तक चली ट्रक हड़ताल आज सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच समझौते के बाद समाप्त हो गई। समझौते के तहत ट्रांसपोर्टरों को टोल टैक्स में खासी राहत दी गई है। जहां एक ओर अगले साल भर तक इस टैक्स को नहीं...

 ट्रक हड़ताल खत्म, टोल टैक्स में साल भर बढ़ोत्तरी नहीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

तीन दिनों तक चली ट्रक हड़ताल आज सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच समझौते के बाद समाप्त हो गई। समझौते के तहत ट्रांसपोर्टरों को टोल टैक्स में खासी राहत दी गई है। जहां एक ओर अगले साल भर तक इस टैक्स को नहीं बढ़ाये जाने का फैसला हुआ है, वहीं कुछ मामलों में पहली दिसंबर, 2007 के बाद बढ़ाये गये टोल टैक्स को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। इसके साथ ही सेवा कर के नियमों में भी राहत दी गई है। आल इंडिया ट्रांसपोर्टर कांग्रेस के अध्यक्ष चरन सिंह लोहारा ने कहा कि वह इस समझौते से खुश हैं और सेवा कर के तहत भी उन्हें अपेक्षित राहत मिल गई है। समझौते को लेकर हुई बैठक में ट्रांसपोर्टरों के अलावा भूतल परिवहन सचिव ब्रह्म दत्त और राजस्व सचिव पीवी.मिडे भी मौजूद थे। इस मौके पर ब्रह्मदत्त ने कहा कि टोल टैक्स के मामले में एक समिति गठित की जाएगी जो इसके सभी पहलुओं पर विचार करगी। इस कर प्रणाली की निगरानी के लिए स्थायी व्यवस्था भी लागू की जाएगी।ड्ढr इसके साथ ही सेवा कर से भी उन्हें काफी राहत दी गई है। गुड्स ट्रांसपोर्ट एजेंसी पर लागू सेवा कर उनकी मूल्यवर्धित सेवाओं पर भी लागू किया जाएगा। इसके तहत उन्हें 75 फीसदी की छूट जारी रहेगी। सरकार ने उनकी ओर से दी जाने वाली कई सेवाओं पर पुराने विवाद को समाप्त करने की दिशा में भी कदम उठाया है और सड़क के जरिए माल ढुलाई को सामान्य जीटीए सेवा कर के दायर में ले लिया है। सरकार के मुताबिक नये नियमों के मुताबिक पुराने मामलों की जांच-परख की जाएगी और अपेक्षित कदम उठाया जाएगा।ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें