फोटो गैलरी

Hindi News निचाी नलकूपों की बिचाली के लिए सुविधाएँ बढ़ीं

निचाी नलकूपों की बिचाली के लिए सुविधाएँ बढ़ीं

राय सरकार ने प्रदेश के किसानों को निाी नलकूपों के बिाली कनेक्शन के लिए मिलने वाले 55 हाार रुपए के अनुदान को बढ़ाकर 68 हाार रुपए कर दिया है। किसानों को कनेक्शन चरा के अलावा कुछ नहीं देना होगा। उन्हें...

 निचाी नलकूपों की बिचाली के लिए सुविधाएँ बढ़ीं
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

राय सरकार ने प्रदेश के किसानों को निाी नलकूपों के बिाली कनेक्शन के लिए मिलने वाले 55 हाार रुपए के अनुदान को बढ़ाकर 68 हाार रुपए कर दिया है। किसानों को कनेक्शन चरा के अलावा कुछ नहीं देना होगा। उन्हें तीन सौ मीटर तक विद्युत लाइन मुफ्त में दीोाएगी।ड्ढr मुख्यमंत्री मायावती ने शुक्रवार को प्रेस कांफं्रेस में यहोानकारी देते हुए बताया कि इस नई व्यवस्था से इस साल बीस हाार किसानों को फायदा देने का लक्ष्य रखा गया है। 136 करोड़ रुपए अनुदान के रूप में स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि नई व्यवस्था की सबसे खास बात यह है कि अब उस शर्त को खत्म कर दिया गया हैोिसके तहत नलकूप के कनेक्शन के लिए दो किसानों का होनाोरूरी था। अब अगर कोई एक किसान भी निाी नलकूप के लिए बिाली कनेक्शन कराना चाहेगा तो उसे इसकी सुविधा दीोाएगी। उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण प्रदेश में कृषि क्षेत्र में विकास दर कम रही। उनकी सरकार ने 11वीं पंचवर्षीय योना में इसे 5.7 फीसदी तक पहुँचाने का लक्ष्य रखा है। बिाली कनेक्शन की नई व्यवस्था से सिंचाई की पर्याप्त व्यवस्था होोाएगीोिसका लाभ कृषि क्षेत्र को मिलेगा। अभी प्रदेश में करीब 35 लाख निाी पंपसेटों केोरिए सिंचाई कीोाती हैोिनमें केवल 8 लाख ही बिाली का इस्तेमाल करते हैं। पेट्रोलियम पदार्थो की कीमत में भारी क्षाफे से डीाल से चलने वाले पंप सेटों को बिाली से चलानाोरूरी हो गया है। नई व्यवस्था से लघु और सीमान्त किसानों को खासा लाभ होगा।ं

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें