फोटो गैलरी

Hindi News अब्बास काजमी लड़ेंगे कसाब का केस

अब्बास काजमी लड़ेंगे कसाब का केस

मुंबई हमले में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल अमीर कसाब का मुकदमा लड़ने के लिए विशेष अदालत ने गुरुवार को अब्बास काजमी को वकील नियुक्त कर दिया। कसाब को उसके दो अन्य सह आरोपी फाहीम अंसारी और...

 अब्बास काजमी लड़ेंगे कसाब का केस
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

मुंबई हमले में पकड़े गए पाकिस्तानी आतंकवादी अजमल अमीर कसाब का मुकदमा लड़ने के लिए विशेष अदालत ने गुरुवार को अब्बास काजमी को वकील नियुक्त कर दिया। कसाब को उसके दो अन्य सह आरोपी फाहीम अंसारी और सबाउद्दीन अहमद के साथ मुंबई की आर्थर रोड़ जेल के विशेष अदालत कक्ष में न्यायाधीश एमएल तहलियानी के समक्ष पेश किया गया। कसाब की पूर्व वकील श्रीमती अंजली वाघमारे को बुधवार को अदालत ने हटा दिया था जिसके बाद कसाब ने पाकिस्तानी वकील की मांग की थी लेकिन न्यायाधीश ने इसे स्वीकार नहीं किया। कसाब का बचाव करने के लिए गुरुवार को अदालत ने अब्बास काजमी की नियुक्ित कर दी। ड्ढr ड्ढr वाघमारे को आतंकवादी हमले में घायल एक गवाह का मुकदमा लड़ने की जानकारी अदालत को नहीं देने के कारण न्यायाधीश तहलियानी ने बुधवार को उन्हें कसाब के वकील की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया। काजमी जिन्हें कसाब का वकील गुरुवार को नियुक्त किया गया वह 1में मुंबई विस्फोट मामले में भी बचाव पक्ष के वकील थे। मुंबई में पिछले वर्ष 26 नवंबर को हुए आतंकवादी हमले में एकमात्र गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकवादी कसाब ने पाकिस्तानी उच्चायुक्त को पत्र लिखकर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की थी लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला। इस मामले में एक सह आरोपी फहीम अंसारी के वकील एजाज नकवी गुरुवार को अदालत में उपस्थित नहीं हुए। न्यायाधीश तहलियानी ने अदालत में उपस्थित अंसारी की पत्नी से कहा कि वह बाहर जाकर नकवी से पूछें कि वह मामले को जारी रखना चाहते हैं अथवा नहीं। हालांकि अदालत ने सुहास गायकवाड और एए वालावलकर को नकवी के इनकार करने पर अंसारी के मामले को जारी रखने का आदेश दिया है। ड्ढr ड्ढr

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें