फोटो गैलरी

Hindi News बच्चों के विवाद में मारपीट

बच्चों के विवाद में मारपीट

ोलकूद के दौरान बच्चों का विवाद विकराल रूप लिया। परिानों के बीच हुई मार-पीट में एक हीं परिवार के जयमंगली देवी, चन्द्रमोली पासवान, बखोरी पासवान एवं सुखुृ पासवार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। बेंलछी थाने के...

 बच्चों के विवाद में मारपीट
लाइव हिन्दुस्तान टीमSun, 15 Mar 2009 01:00 PM
ऐप पर पढ़ें

ोलकूद के दौरान बच्चों का विवाद विकराल रूप लिया। परिानों के बीच हुई मार-पीट में एक हीं परिवार के जयमंगली देवी, चन्द्रमोली पासवान, बखोरी पासवान एवं सुखुृ पासवार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। बेंलछी थाने के मंझौली गांव में हुए मार-पीट से जख्मी का उपचार सदर अस्पताल में किया जा रहा है। टेम्पो चालक का सिर फोड़ाड्ढr मसौढ़ी (नि.सं.)। मसौढ़ी- नौबतपुर मार्ग में स्थानीय थाने के नूरा-कावरपर के समीप टेम्पो चालक अजरुन कुमार को मारपीट कर शनिवार को अज्ञात लोगों ने सिर फोड़ दिया। जख्मी चालक भदौरा टोला- मलिकाना गांव निवासी राम ईश्वर प्रसाद का पुत्र है। घटनावक्त, यात्रियों को वाहन पर बैठाकर मसौढ़ीसे पितमांस जा रहा था। घर से भाग मंदिर में शादी रचाईड्ढr बिहटा (ए.सं.)। बिहटा के बाबा बिटेश्वर नाथ मंदिर में दो प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी रचाई। मिली जानकारी के अनुसार नौबतपुर के नीरा प्रसाद गुप्ता अपने बड़े भाई की साली सिल्हौड़ी निवासी तनुजा को अपना दिल दे बैठा। लेकिन उनके अभिभावकों को जब इस बात की जानकारी मिली तो वे इसका विरोध किए। अंतत: नीरा एवं तनुजा ने घर से भागकर बिहटा मंदिर पहुंचकर स्वेच्छा से शादी रचाई।ड्ढr ड्ढr गड्ढे से बच्चे का शव मिलाड्ढr बाढ़ (नि.सं.)। भदौर थाने के तरौना गांव में सात वर्षीय बालक छोटू कुमार की हत्या पानी में डुबोकर ग्रामीण अशोक कुमार ने कर दी। शनिवार की सुबह पुलिस ने पानी भर गड्ढ़े से शव जब्त कर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। बालक का शव पानी में मिलते ही गांव वाले दंग हैं कि उसकी हत्या कब की गई। आरक्षी उपाधीक्षक अशोक चौधरी ने बताया कि मृतक के घर के पास ही 20 फीट गहरा गड्ढ़ा है। जिसमें बरसात का पानी भरा है। मृतक छोटू कुमार शुक्रवार को घर से निकला था। शाम तक घर नहीं लौटने पर छोटू कुमार की तलाश परिवार वालों ने की। शनिवार की सुबह छोटू का शव पानी में तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखा। पुलिस पोस्टमार्टम कराकर हत्या की जांच कर रही है। मृतक के परिानों ने अशोक को नामजद कर हत्या की प्राथमिकी भदौर थाने में दर्ज कराई।ड्ढr ड्ढr भाजपा ने निकाला मशाल जुलूसड्ढr दानापुर (हि.प्र.)। जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा अमरनाथ श्राइन बोर्ड को दी गयी जमीन वापस लेने के विरोध में शनिवार को भाजपाइयों ने दानापुर में मशाल जुलूस निकाला। विधायक आशा सिंहा के नेतृत्व में मशाल जुलूस निकाल थाना होते हुए सदर बाजार बस पड़ाव मुख्यमार्ग होते हुए स्कूल पर आकर समाप्त हो गया। जुलूस में यूपीए सरकार के विरोध में जमकर नारबाजी की गई। जुलूस में लखबीर सिंह, भुनेश्वर, अमरनाथ गुप्ता, राहुल कुमार, मिथिलेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें